Advertisment

वाह क्या बात है! गया आयी विदेशी महिला ने रखा करवा चौथ का व्रत, वीडियो कॉ़ल पर पति का किया दीदार

Gaya: फ्रांस की विदेशी महिला मगाली ने वीडियो कॉल के जरिए अपने पति को अनुष्ठान के बारे में बताया. इतना ही नहीं उन्होंने चलनी से अपने पति को भी देखा और अनुष्ठान को पूर्ण किया. 

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
gaya news
Advertisment

देशभर में आज करवा चौथ का महिलाओं ने व्रत रखा. चांद का दीदार कर अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए व्रत खोला. इस बीच एक विदेशी महिला चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

बताया जा रहा है कि बीते दिनों गया धाम में आयोजित पितृपक्ष मेला के दौरान विभिन्न देशों से विदेशी पर्यटकों ने गया पहुंच कर अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण किया था. इसी क्रम में एक फ्रांस से बोधगया आयी विदेशी महिला ने करवा चौथ का व्रत रखा है.

भगवान बुद्ध के किए दर्शन 

मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस की विदेशी महिला मगाली भगवान बुद्ध के दर्शन व साधना करने बोधगया पहुंची है. इसी बीच वह भारतीय सभ्यता संस्कृति से प्रभावित हो गईं. इसके बाद आज का करवा चौथ व्रत के बारे में जाना, जहां उन्हें पता चला कि इस व्रत को भारतीय संस्कृति में पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखकर अनुष्ठान पूरा करते है. 

इसलिए रखा करवा चौथ का व्रत

बता दें कि बोधगया में स्थित मम्मी जी एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट में फ्रांस की विदेशी महिला मगाली पहुंची. इसी बीच जब उन्होंने करवा चौथ के बारे में जाना तो वह प्रभावित होकर निर्जला उपवास रखकर करवा चौथ व्रत रख लिया. विदेशी महिला के पति फ्रांस में हैं, ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपने पति को अनुष्ठान के बारे में बताया. इतना ही नहीं उन्होंने छलनी से अपने पति को भी देखा और अनुष्ठान को पूर्ण किया. 

ये है धार्मिक मान्यता

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ करने से पति और पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है और पति की लंबी उम्र होती है. व्रत को विधिपूर्वक करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है.

मगाली ने भी पौराणिक कथा सुनी

मगाली ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर पौराणिक कथा को सुना. अपने पति को वीडियो कॉल से देखने के बाद जल ग्रहण किया. वहीं मगाली ने बताया कि जब वह इस व्रत के बारे में जान तो उसने भी उपवास रखकर इसे करने की इच्छा हुई और अपने पति की दीर्घायु की कामना की है.

Gaya
Advertisment
Advertisment
Advertisment