Advertisment

गया सीट से जीतन राम मांझी आगे, RJD के कुमार सर्वजीत पिछड़े

बिहार की चुनावी दंगल में रोमांच बढ़ता जा रहा है. वहीं बिहार की गया लोकसभा सीट पर भी देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं. अब तक 40 सीटों के रुझानों में एनडीए 18 सीटों पर शानदार बढ़त दिखा रहा है, जबकि भारत गठबंधन भी 8 सीटों पर बढ़त दिखा रहा है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
manjhi33

लोकसभा चुनाव 2024( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Election Results 2024: बिहार की चुनावी दंगल में रोमांच बढ़ता जा रहा है. वहीं बिहार की गया लोकसभा सीट पर भी देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं. अब तक 40 सीटों के रुझानों में एनडीए 18 सीटों पर शानदार बढ़त दिखा रहा है, जबकि भारत गठबंधन भी 8 सीटों पर बढ़त दिखा रहा है. गया सीट से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी अपने विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए मांझी के नेतृत्व में आगे चल रहे हैं. बता दें कि अब तक के रुझान के मुताबिक जीतन राम मांझी का आगे चलना राजनीतिक योगदान को और भी महत्वपूर्ण बना रही है, बिहार की राजनीति में उनके नाम को एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर दिखाया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूपी की हाई-प्रोफाइल सीटों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, कौन मारेगा बाजी?

गया संसदीय सीट का इतिहास

आपको बता दें कि 1952 के पहले लोकसभा चुनाव में गया, गया पूर्व, गया उत्तर और गया पश्चिम नामक तीन संसदीय क्षेत्र थे. र्तमान गया लोकसभा सीट का अधिकांश क्षेत्र तत्कालीन गया उत्तर में था, नवादा गया पूर्व में है और वर्तमान औरंगाबाद का अधिकांश क्षेत्र गया पश्चिम में है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में गया उत्तर से सोशलिस्ट पार्टी के विगेश्वर मिसिर और गया पश्चिम से कांग्रेस के सत्येंद्र नारायण सिंह निर्वाचित हुए थे.

गया पूर्व दो सदस्यीय सीट थी. यहां से ब्रजेश्वर प्रसाद और रामधनी दास चुने गए. 1957 के दूसरे लोकसभा चुनाव में परिसीमन के बाद नवादा, गया और औरंगाबाद अस्तित्व में आए. बता दें कि 1957 में कांग्रेस के वृजेश्वर प्रसाद निर्वाचित हुए थे. 1967 से गया सुरक्षित सीट है. गया सुरक्षित सीट का इतिहास काफी पुराना है. 1967 से यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. परिसीमन के दौरान इसके क्षेत्र बदलते रहे हैं.

वहीं मौजूदा संसदीय सीट में गया जिले के शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इस सीट का प्रतिनिधित्व 1996 में पत्थर तोड़ने वाली भगवती देवी ने जनता दल के चुनाव चिन्ह पर किया था। इस बार हम के जीतन राम मांझी और राजद के कुमार सर्वजीत मैदान में हैं.

गया सीट पर मतदाता

  • पुरुष मतदाता- 9,42,188
  • महिला मतदाता- 8,70,974
  • मंगलामुखी- 21
  • कुल मतदाता- 18,13,183

गया में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम

  • कुमार सर्वजीत, राष्ट्रीय जनता दल
  • सुषमा कुमारी, बहुजन समाज पार्टी
  • गिरिधर सपेरा, दि नेशनल रोडमैप पार्टी ऑफ इंडिया
  • जीतन राम मांझी, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)
  • धीरेन्द्र प्रसाद, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
  • शिव शंकर, भारतीय लोक चेतना पार्टी
  • सुरेन्द्र मांझी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • अमरेश कुमार, निर्दलीय
  • अरुण कुमार, निर्दलीय
  • अशोक कुमार पासवान, निर्दलीय
  • आयुष कुमार, निर्दलीय
  • देवेन्द्र प्रताप, निर्दलीय
  • रंजन कुमार, निर्दलीय
  • रानु कुमार चौधरी, निर्दलीय
Advertisment

HIGHLIGHTS

  • गया सीट से जीतन राम मांझी आगे
  • RJD के कुमार सर्वजीत पिछड़े
  • गया में 2024 का चुनाव लड़ रहे कई दिग्गज 

Source(News State Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Election Results Live Bihar Lok Sabha Election Results Jitan Ram Manjhi News Patna News Bihar Hindi News Jitan Ram Manjhi Bihar Lok Sabha Election Results 2024 Live Bihar Lok Sabha Election Results 2024 Bihar breaking news today Bihar News
Advertisment
Advertisment