बिहार में बढ़ती गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. मई और जून का महीना अभी आना बाकी है, लेकिन गर्मी अप्रैल में ही लोगों को रूलाने लगी है. झुलसाने वाली गर्मी को देख प्रशासन ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है. अप्रैल में ही पारा 40 के पार पहुंच चुका है. झुलसाने वाली गर्मी को देख प्रशासन ने हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है. भीषण गर्मी का असर अब दिखने भी लगा है जहां प्रदेश के ज्यादातर इलाके लू की चपेट में है. नालंदा की अगर बात करें तो यहां का पारा 43 के पार हो चुका है. लू के थपेड़ों से आम जनता बेहाल हो रही है. अचानक से तापमान में हुई बढोतरी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. एक तो भीषण गर्मी लोगों का जीना मुहाल कर रही है तो वहीं दूसरी ओर 3 दिनों से राजगीर की पहाड़ियों में लगी भीषण आग हालात को और बदतर कर रहे हैं.
गर्मी का कहर रोजेदारों पर सबसे ज्यादा बरप रहा है. इस बीच ईद को लेकर भी तैयारियां करनी है, लेकिन लोग भीषण गर्मी में बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं. गर्मी के कई लोग बीमार हो गए हैं. लोग लू की चपेट में आ रहे हैं. आलम ये है कि गर्मी से निजात पाने के लिए कई तरह के नुस्खे अपना रहे हैं.
भागलपुर में भी गर्मी का कहर लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. जिले में पारा 42 डिग्री से 45 डिग्री के बीच रहता है. गर्मी को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग भी बदल दी गई है. बावजूद आलम ये है कि गर्मी के चलते बच्चों में उल्टी दस्त और कमजोरी की शिकायतें आने लगी है. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते लोग हीट वेव का शिकार हो रहे हैं. बात करें हीट वेव के लक्षणों की तो अगर शरीर में कमजोरी लगे तो सतर्क हो जाएं. सिर दर्द होना, उल्टी आना लू के लक्षण हो सकते हैं. ज्यादा पसीना और झटका जैसा अनुभव हो सकता है. मांसपेशियों में दर्द, बार-बार मुंह सूखना, चक्कर आना और आंखे लाल हो जाना भी लू के लक्षण होते हैं.
इस भीषण गर्मी में ज्यादा पानी पीने, खाने में लिक्विड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के साथ ही कुछ और सावधानियों बरतकर हम खुद को गर्मी से बचा सकते हैं. बिहार के साथ ही पूरे उत्तर भारत में गर्मी लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. ऐसे में सिर्फ सावधानी ही है जिससे हम अपना बचाव कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- भीषण गर्मी से हलकान लोग
- ठंडे पानी से लोगों को मिल रही राहत
- गर्मी का कहर लोगों के लिए जी का जंजाल
Source : News State Bihar Jharkhand