गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा, कहा - जनता को सुरक्षा देने में फेल हो गए मुख्यमंत्री
गिरिराज सिंह ने कहा कि अब बिहार भी बंगाल के रास्ते पर चल रहा है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार हिंसा की आग में जल रहा है और सीएम को इस बात कि जानकारी तक नहीं होती है. ऐसे हालत में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
बिहार के कई जिलों में हो रहे दंगों ने राजनीति को पूरी तरह से गर्म कर दिया है. पलटवार का दौर शुरू हो गया है. जहां महागठबंधन इसे बीजेपी की साजिश बता रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के लोगों को सुरक्षा देने में समर्थ नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार दंगों की आग में जल रहा है और सीएम नीतीश कुमार की इसकी खबर तक नहीं होती है.
बिहार भी चल पड़ा है बंगाल के रास्ते पर
दरअसल, गिरिराज सिंह ने कहा कि अब बिहार भी बंगाल के रास्ते पर चल रहा है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार हिंसा की आग में जल रहा है और सीएम को इस बात कि जानकारी तक नहीं होती है. ऐसे हालत में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में हिन्दू अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. सीएम को अब मान लेना चाहिए कि वो केवल मुस्लिमों के सीएम हैं. सासाराम में हुए बम ब्लास्ट को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारी इस मामले में झूठ बोल रहे हैं.
'दंगे के पीछे है बिहार सरकार'
केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सासाराम और बिहार शरीफ में जो दंगा हुआ है. उसके पीछे राज्य सरकार ही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरफ से पलटी मार हैं. उसी तरह से उनके अधिकारी भी हैं. बिहार पूरी तरह से बंगाल बनने की राह पर अग्रसर है और यहां पर हिंदू असुरक्षित है हिंदुओं की जान जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हिंदू वोट भी मिलता है लेकिन उनके शासन में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है.
वहीं, उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के अधिकारी भी पलटू राम बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि नालंदा में साजिश के तहत हमला करवाया गया है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना से ये साबित हो चुका है कि मुख्यमंत्री जनता को सुरक्षा देने में फेल हो चुके हैं.
HIGHLIGHTS
सीएम नीतीश को दे देना चाहिए इस्तीफा - गिरिराज सिंह
अधिकारी इस मामले में बोल रहे हैं झूठ - गिरिराज सिंह
बिहार भी चल पड़ा है बंगाल के रास्ते पर - गिरिराज सिंह