Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक होने जा रही है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम में दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. अब इसे लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को चुनौती दे दिया है. गिरिराज सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि, ''इंडिया गठबंधन के अंदर किसी में हिम्मत है तो एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से जाकर बनारस में लड़ ले. नीतीश कुमार हों या आरजेडी का कोई हो.''
यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- 'बिहार आने वाला था धीरज साहू का काला धन'
आपको बता दें कि आगे गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि, ''ये सब आई वॉश है. अपने स्वार्थों के लिए, अपने गुनाहों को छिपाने के लिए ये गठबंधन है." वहीं आगे पत्रकारों ने पूछा कि, ''इंडिया गठबंधन कह रहा है कि 2024 में नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेकेंगे.'' इस सवाल का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, ''किसी में ये हिम्मत नहीं है. अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती दे रहा हूं कि नीतीश कुमार वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाएं.'' साथ ही आगे गिरीराज सिंह ने कहा कि, ''हम तो कहते है कि अगर हिम्मत है तो कोई जदयू का नेता या राजद के नेता पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. औकात पता चल जाएगा. साथ ही यह भी पता चलेगा कि देश की जनता क्या चाहती है.''
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "अगर INDI गठबंधन में किसी में हिम्मत है तो एक व्यक्ति वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े...यह सब बहाना है...अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती देता हूं कि नीतीश कुमार PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें।" pic.twitter.com/CwfB9Y08fI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
वाराणसी में होने वाली थी CM नीतीश की रैली
आपको बता दें कि 24 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार की वाराणसी में रैली होने वाली थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है. वहीं इसको लेकर जेडीयू का कहना है कि, ''जिस कॉलेज के मैदान में रैली होने वाली थी वहां से पहले पांच-छह दिन टहलाया गया और बाद में जगह नहीं दी गई.'' वहीं कॉलेज प्रशासन ने इस आरोपों को खारिज कर दिया है. इसे लेकर काफी बयानबाजी भी हुई थी. अब एक बार फिर गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को चुनौती दी है और उन पर हमला बोला है.
हलाल और झटका मीट पर गिरिराज सिंह का बयान
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार (17 दिसंबर) को गिरिराज सिंह ने कहा था कि, ''हिंदुओं को हलाल मीट खाना बंद कर देना चाहिए. इसको लेकर हम बेगूसराय में झटका मीट की दुकान खुलवाएंगे.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''मुसलमान झटका मीट नहीं खाते हैं. मुसलमान अपने धर्म को मानते हैं. सनातन से अच्छा धर्म कोई नहीं है.'' इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''आप शपथ लें कि हलाल मीट नहीं खाएंगे.''
HIGHLIGHTS
- गिरीराज सिंह का CM नीतीश पर हमला
- कहा- चुनौती देता हूं अगर हिम्मत है तो नीतीश बनारस से लड़ लें'
- हलाल और झटका मीट पर भी गिरिराज सिंह ने दिया बयान
Source : News State Bihar Jharkhand