केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बनारस में होने वाली रैली रद्द करने को लेकर जदयू पर जमकर निशाना साधा. नीतीश की बनारस रैली पर गिरिराज सिंह ने कहा पूछे गए सवाल कि जदयू की तरफ से यह आरोप लगाया जाना कि भाजपा वाले रैली नहीं होने देना चाहते. जिसके जवाब में उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक गांव की कहावत है रोने का मन हुआ, आंख में गड़ा खुटी. इनको आदमी बनारस में जुटता नहीं. इसलिए रैली को रद्द कर दिए और क्या कारण हो सकता है. चले हैं घोड़ा के साथ-साथ बैंग के पैर में नाल ठोकने के लिए.
गिरिराज सिंह का CM नीतीश पर प्रहार
इंडिया गठबंधन के लोग अडानी पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं और अब जब अडानी बिहार में बड़ा इन्वेस्ट करने जा रही है, तो लोग स्वागत के लिए पलके बिछाए हैं. जिसके जवाब में उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी और इंडी गठबंधन की बचकाना हरकत है. राजस्थान में जब गहलोत जी की सरकार थी, 60000 करोड़ का इन्वेस्ट हुआ. बघेल जी की छत्तीसगढ़ में सरकार थी, 50000 करोड़ से ऊपर का इन्वेस्ट हुआ. यह इन्वेस्टमेंट ले रहे हैं, वहां अडानी नहीं दिख रहा है. जब अडानी को गाली देना है, तो मोदी के खिलाफ में उनके पास कुछ नहीं .है मोदी के खिलाफ में नए-नए टूल किट लाते हैं, बदनाम करने के लिए.
बैठक देश के लिए नहीं बल्कि हिस्सेदारी के लिए
वहीं, 19 तारीख को इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि बैठक में क्या लेना देना. बैठक में उनके आपस के शेयर तय करना है, किसको कितना हिस्सा मिलेगा? यह बैठक इसी हिस्सेदारी के लिए है, देश के लिए बैठक नहीं है और ना ही किसी आईडियोलॉजी के लिए बैठक है, जो लोग आज भ्रष्टाचार में फंसे हैं, उनको बचाने के लिए यह बैठक कर रहे हैं.
संसद हमले पर कहा जल्द होगा पर्दाफाश
आगे उन्होंने 13 दिसंबर को संसद भवन में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जांच करने की बात कहे जाने के बाद भी विपक्ष हमलावर है. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द इससे परदा उठेगा, तब सब सामने आ जाएगा. किसान आंदोलन हुआ तो टूल किट का पर्दाफाश हुआ. आगे भी नए टूलकिट अपनाये जा रहे हैं, इससे कई चीजों का पर्दाफाश हो जाएगा.
HIGHLIGHTS
- गिरिराज सिंह का CM नीतीश पर हमला
- कहा- रोने का मन हुआ, आंख में गड़ा खुटी
- बैठक देश के लिए नहीं बल्कि हिस्सेदारी के लिए
Source : News State Bihar Jharkhand