ब्राह्मणों को गाली और बागेश्वर धाम की गिरफ्तारी की साजिश- गिरिराज सिंह

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री को आडवाणी की तरह गिरफ्तार करने के बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
giriraj singh on bageshwar dham

ब्राह्मणों को गाली और बागेश्वर धाम की गिरफ्तारी की साजिश- गिरिराज सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री को आडवाणी की तरह गिरफ्तार करने के बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है. इस सिलसिले में बेगूसराय के सांसद और भाजपा के फायर बिग्रेड नेता गिरिराज सिंह ने चंद्रशेखर को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार खुद ही उन्माद फैलाने वाली सरकार है. मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ईद के अवसर पर अतीक के पक्ष में  'बीजेपी मुर्दाबाद', 'योगी मुर्दाबाद' के नारे लगते हैं. यह उन्माद नहीं है क्या? 

यह भी पढ़ें- गोवा के सीएम के बयान पर सियासी बवाल, JDU ने कहा - बिहारियों के कारण ही हुआ है विकास

बाबा बागेश्वर को रोकने की सरकार की ताकत नहीं

इसके बाद गिरिराज सिंह ने बाबा बागेश्वर के दौरे पर चल रहे सियासत पर कहा कि क्या सरकार की ताकत है, इसे रोकने की. यह वोट के सौदागर हैं, इन्हें सिर्फ हिंदू धर्म में उन्माद देखने को मिलता है, तो कभी इन्हें हिंदू आतंकवाद दिखते हैं. हिंदू के संतों का अपमान करते हैं. बागेश्वर महाराज सनातन हिंदू के एक धर्मगुरु हैं, अगर बागेश्वर महाराज वीरेंद्र शास्त्री जी आएंगे और यह सरकार विरोध करेगी तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मोदी जी विकास कर सत्ता में लौटते हैं. 

दलितों की जमीन पर कब्रिस्तान बनाने की साजिश

वहीं, गिरिराज सिंह ने कहा कि 33 साल तक या सरकार सामाजिक न्याय केवल ब्राह्मणों को गाली देकर, उन्माद फैलाकर, सत्ता में आना चाहती है, तो यह समाज ही उन्हें वापस लौटा देगी. सम्राट चौधरी के आने से इस सरकार में घबराहट देखी जा रही है. नीतीश कुमार में बेचैनी हो गई है. गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दलितों की जमीन पर कब्रिस्तान बनाने की साजिश बेगूसराय में हो रही है. 

NHAI के नाम पर मंदिर तोड़ा और मजार में हिम्मत नहीं

एनएच पर जबरदस्ती कब्रिस्तान बना कर सड़क को बाधित करने का काम किया जा रहा है, लेकिन सिमरिया से लेकर खगरिया तक के रास्ते में बने मंदिरों को डिस्प्लेस किया गया है, जो अब नहीं चलेगा. अगर मेरी सरकार सत्ता में आएगी, तो सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर जैसे उत्तर प्रदेश में जोगी जी ने किया. मंदिरों पर से अगर लोड स्पीकर हटेगा, तो मस्जिदों पर से भीलड़ी स्पीकर को हटाने का काम किया जाएगा. अगर मेरी सरकार सत्ता में आई, तो सड़क के किनारे मंदिर डिस्प्लेस होगा, तो विकास के रास्ते में आने वाले मस्जिद और कब्रिस्तान को भी डिस्प्लेस किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • शिक्षा मंत्री के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार
  • बाबा बागेश्वर को रोकने की सरकार की ताकत नहीं
  • दलितों की जमीन पर कब्रिस्तान बनाने की साजिश
  • NHAI के नाम पर मंदिर तोड़ा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Giriraj Singh Dhirendra Krishna Shastri Dhirendra Shastri Bageshwar Dham bihar News bihar Latest news Bihar education minister professor Chandrasekhar
Advertisment
Advertisment
Advertisment