केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज दिल्ली से पटना पहुंचे चुके हैं. पटना आते ही वो आरजेडी पार्टी पर वो जमकर बरसे उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मनोज झा द्वारा दिए बयान में संख्या बल का कोई सवाल ही नहीं है, ये तो मानसिकता का सवाल है. उन्होंने कहा कि पार्टी की मानसिकता शुरू से ही भेद भाव का ही है. मुझे लगा था कि वो मांफी मागेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा किया ही नहीं. वहीं, आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पर भी उन्होंने पलटवार किया है.
तेजस्वी यादव पर किया पलटवार
दरअसल पटना आते ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने जो बयान दिया है वो कहीं से भी सही नहीं है. मैंने सोचा था कि पार्टी मांफी मानकर शांति बहाल करेगी, लेकिन मांफी मांगना तो उनकी आदत है ही नहीं. लालू यादव और उनकी पार्टी ने हमेशा ही भेद भाव का काम किया है. उन्होंने कहा कि उनकी इस हरकत से मेरा दिल बहुत ही दुखा है. उन्होंने ये अच्छा नहीं किया है.
बिहार सरकार पर भी जमकर साधा निशाना
वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने गिरिराज सिंह को नकली हिंदू बताया था. उनके इस बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं हिन्दू हूं या नहीं हूं. इसका मुझे किसी को भी सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है. वहीं, बिहार सरकार पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा है. एक बार फिर हाजीपुर में मानवता की शर्मसार करने वाले घटना हुई है. जिसमें स्कूल की महिला रसोईया को स्कूल की महिला टीचर के पति के द्वारा अर्ध नग्न करके पीटे जाने और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाने के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि नीतीश बाबू के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.
HIGHLIGHTS
- संख्या बल का कोई सवाल ही नहीं - गिरिराज सिंह
- पार्टी की मानसिकता शुरू से ही भेद भाव का - गिरिराज सिंह
- नीतीश बाबू के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं - गिरिराज सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand