Advertisment

गिरिराज सिंह मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचे, ट्वीट के सवाल पर कही ये बात

गिरिराज सिंह मंत्रालय संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका स्वागत ढोल नगाड़े और फूल माला के साथ किया गया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गिरिराज सिंह मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचे, ट्वीट के सवाल पर कही ये बात

गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

गिरिराज सिंह मंत्रालय संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका स्वागत ढोल नगाड़े और फूल माला के साथ किया गया. बता दें कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद गिरिराज सिंह नीतीश कुमार पर किए गए एक ट्वीट पर विवादों में आ गए थे. पटना पहुंचने के बाद जब पत्रकारों ने गिरिराज सिंह से ट्वीट के बाबत पूछा तो उन्होंने उसका जवाब देने के बजाय एक ही रट लगाते रहे कि किसानों की आय दोगुनी किया जाएगा. बार-बार वहीं बोलते रहे, लेकिन ट्वीट का जवाब उन्होंने नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें:सीओए प्रमुख विनोद राय का बयान ICC से मंजूरी ले रहे हैं, धोनी नहीं हटाएंगे प्रतीक चिन्ह

दरअसल,  गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील मोदी की इफ्तार पार्टी को लेकर आलोचना की थी. गिरिराज सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??...अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है.

गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर गिरिराज सिंह को ऐसी बयानबाजी करने से बचने की हिदायत दी थी. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वह (गिरिराज सिंह) ये सब करते हैं, ताकि मीडिया में उनकी न्यूज बन सके.

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar BJP JDU amit shah Giriraj Singh sushil modi Patna tweet iftar ptana
Advertisment
Advertisment
Advertisment