मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. वहीं, पटना के चाणक्य होटल में भी मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी इतिहास बदल रही है. जहां पहले शौच के लिए लोगों को खेतों और सड़कों पर जाना पड़ता था. लोगों को पीने के लिए पानी भी नहीं मिलता था. उस इतिहास को बीजेपी बदल रही है.
9 साल में बीजेपी ने चार करोड़ घर बनवाएं
दरअसल, लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कहा जा रहा है कि बीजेपी इतिहास बदलने की कोशिश कर रही है. उसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है कि हम लोग इतिहास बदल ही रहे हैं. जिस देश में 75 साल गरीबों को सड़क पर शौच के लिए जाना पड़ता था, इससे बड़ा इतिहास क्या है. कल आपने सुना कि गरीबों के लिए 29 साल में भी केवल 3.15 करोड़ घर बना और 9 साल में बीजेपी ने चार करोड़ घर बनवाएं.
विपक्षी दलों की बैठक पर बोला हमला
विपक्षी दलों की 12 जून को बैठक है इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा इसमें क्या दिक्कत है पहले तो नीतीश 12 जून के साथ-साथ 25 तारीख का भी आह्वान करें कि उस दिन राष्ट्रीय करेंगे गंगा का बालू, गाय का गोबर, गंगाजल, नीतीश कुमार 74 के आंदोलन के उपज रहे और आपातकालीन में जयप्रकाश के नेतृत्व में निकल कर आये हैं और आज उसी कांग्रेस के साथ में घूम रहे हैं. आज किस मुंह से एकता की बात करेंगे जो आपातकाल का दिन भूल गए.
HIGHLIGHTS
- गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला
- 9 साल में बीजेपी ने चार करोड़ घर बनवाएं - गिरिराज सिंह
- किस मुंह से एकता की करेंगे बात - गिरिराज सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand