बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद किसी मिलेगा अभी तक तय नहीं हुआ है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि जब इसपर फैसला होगा तब बता दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री को लेकर चल रहे अटकलों के बीच सुशील मोदी का दर्द झलक उठा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पद कोई छिन नहीं सकता है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि सुशील मोदी को इस बार डिप्टी सीएम की कमान नहीं दी जा सकती है. सुशील कुमार मोदी के दर्द पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सुशील कुमार मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करके कहा, 'आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता.'
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने तारकिशोर को बधाई देते हुए कहा, 'तारकिशोर जी आप आज विधानमंडल दल के नेता सर्वसम्मति से चुने गए है ..आप सर्वसमाज को लेकर चलेंगे ऐसा मेरा विश्वास है ..महादेव आपको सफलता दे.'
इसे भी पढ़ें: साथी कलाकारों ने सौमित्र को किया याद, कहा- अपने सिनेमा से हमेशा जीवित रहेंगे
सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.'
और पढ़ें: अनुराग ठाकुर को बनाया गया जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनाव का प्रभारी
बता दें कि तारकिशोर सिंह को रविवार को हुई बैठक में बीजेपी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है. जबकि रेणु देवी को बीजेपी विधानमंडल दल का उपनेता चुना गया है.
Source : News Nation Bureau