नीतीश पर गरजे गिरिराज, कहा- केंद्र पैसा ना दें तो बिहार सरकार का पहिया थम जाए

शनिवार को पूर्णिया में हुई महागठबंधन की महारैली में जेडीयू और आरजेडी समेत सभी दलों के नेताओं ने बीजेपी को आगामी चुनाव में सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
giriraj singh

नीतीश पर गरजे गिरिराज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शनिवार को पूर्णिया में हुई महागठबंधन की महारैली में जेडीयू और आरजेडी समेत सभी दलों के नेताओं ने बीजेपी को आगामी चुनाव में सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया. इसी के साथ सीएम नीतीश कुमार ने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी महज 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जाएगी. वहीं तेजस्वी यादव ने भाजपा भगाओ और देश बचाओ के नारे लगाए तो वीडियो कॉल के जरिए राजद सुप्रीमो ने भाजपा को आरएसएस का मुखौटा बता दिया. इसी के साथ तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं. अब इन तमाम आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जदयू और राजद को घेरते हुए जवाब दिया है. 

यह भी पढ़ें- बिहार का आम लड़का बन गया मोस्ट वांटेड अपराधी, पिता के जेल जाने के बाद संभाली कमान

मुख्यमंत्री अपनी गद्दी बचाने में लगे हुए हैं

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीसी कर महागठबंधन द्वारा महारैली में केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है. इस दौरान विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. गिरिराज सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार सरकार के मंत्री केंद्र सरकार पर पैसा नहीं देने का आरोप लगते हैं. बिहार में आर्थिक बदहाली के दौर में हमने 52 लाख से ज्यादा पीएम आवास योजना का लाभ गरीबों को दिया. UPA सरकार से कई गुना राशि हमने बिहार सरकार कों निर्गत की. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों को नीतीश सरकार आवास आवंटित नहीं कर पा रही है. मुख्यमंत्री अपनी गद्दी बचाने में लगे हुए हैं. बिहार सरकार में हम थे तब 25 हज़ार मकान रोजाना बनते थे.

केंद्र पैसा ना दें तो बिहार सरकार का पहिया थम जाए

महागठबंधन सरकार में अब रोजाना दो हज़ार मकान भी नहीं बनते. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. केंद्र पैसा नहीं देता तो 31 हज़ार करोड़ कहां से आए. केंद्र पैसा ना दें तो बिहार सरकार का पहिया थम जाए. एक लाख 66 हज़ार करोड़ रुपए की राशि केंद्र ने बिहार सरकार को दिया है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आठ साल में हमने बिहार के लिए कई सारी योजनाओं को दिया. बिहार सरकार के खाते में पैसा नहीं है. जल नल में मुख्यमंत्री बोलते हैं की हमारा पैसा लगा, मुख्यमंत्री बताए कि पैसा किसने दिया?.

सम्राट चौधरी ने नीतीश पर कसा तंज

इसी के साथ सम्राट चौधरी ने भी नीतीश पर जुबानी हमला किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछली बार नीतीश को पीएम बनने का कीड़ा काटा था, तो वो दो सीट पर सिमट कर रह गए थे. इस बार तो बिहार की जनता उनका खाता भी नहीं खुलने देगी.  

HIGHLIGHTS

  • नीतीश पर गरजे गिरिराज
  • केंद्र पैसा ना दें तो बिहार सरकार का पहिया थम जाए
  • मुख्यमंत्री अपनी गद्दी बचाने में लगे हुए हैं
  • सम्राट चौधरी ने नीतीश पर कसा तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Nitish Kumar bihar latest news hindi news update Giriraj Singh गिरिराज सिंह samrat ashok Mahagathbandhan rally सम्राट अशोक महागठबंधन न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment