केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है और आरोप लगाया है कि बिहार की नीतीश सरकार द्वारा हिंदुओं के त्यौहारों को टार्गेट किया जा रहा है और इस बार होने वाले दुर्गा पूजा, छठ महापर्व और दीपावली की छुट्टियां रद्द कर दी है. नीतीश सरकार पर गिरिराज सिंह तंज कसते हुए कहा, 'बिहार सरकार ने हिंदू त्योहारों पर छुट्टियां रद्द की हैं, कल हो सकता है बिहार में शरिया क़ानून लग जाए.'
सम्राट चौधरी ने भी कसा तंज
वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है. बिहार की यह घमंडिया सरकार लगातार #तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. चाचा-भतीजे की सरकार हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने से बाज नहीं आती है. बिहार में अब क्या #हिन्दू अपने धार्मिक त्यौहार भी नहीं मना सकते हैं ?
उन्होंने आगे लिखा, 'दीपावली, दुर्गा पूजा के अलावा महापर्व छठ की छुट्टियों में भी कटौती कर दी गई है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है. तुष्टिकरण की राजनीति के प्रणेताओं को बिहार के जनता 2024 और 2025 में करारा जवाब देगी.'
HIGHLIGHTS
- गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
- शिक्षा विभाग द्वारा त्यौहारों की छुट्टियां कैंसिल करने पर कसा तंज
- हिंदू त्यौहारों को टार्गेट करने का लगाया आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand