बेगूसराय से मौजूदा सांसद और फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर से गिरिराज सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जुबानी हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है. मंगलवार को गिरिराज सिंह सिमरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, गैस सिलेंडर आदि का लाभ लोगों को दिया और इसमें कोई वर्गीय भेदभाव नहीं किया है. अगर इस योजना का लाभ हिंदुओं को मिला है तो इसका समान रूप से लाभ मुसलमानों को भी मिला है. यही मोदी की गारंटी है.
अगर देश के बंटवारे के समय ही मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया होता तो....
आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1947 कमें हुए देश बंटवारे के बाद अगर तत्कालीन सरकार ने मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया होता, तो आज यह दिन देखना नहीं पड़ता. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जुबानी हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वे अति पिछड़ों की नौकरी छीन कर इसे मुसलमानों को देना चाहते हैं, लेकिन जब तक एनडीए की सरकार है उनकी मंशा पूरी नहीं होगी. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बयान पर कि बीजेपी देश को धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है का जवाब देते हुए फायर ब्रांड नेता ने कहा कि धर्म के आधार पर मुसलमानों को कर्नाटक में आरक्षण दे रहे हैं. हिंदुओं की नौकरी छीन ली गई और कहते हैं कि बीजेपी धर्म के नाम पर ये सब कर रही है.
4 जून को चुनावी नतीजे की होगी घोषणा
बता दें कि 1 जून को देश के साथ ही बिहार में आखिरी चरण का मतदान होना है. बिहार में 7वें चरण का मतदान कुल 8 सीटों पर होने वाला है, जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, काराकाट, बक्सर, सासाराम और आरा शामिल है. वहीं, 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा कर दी जाएगी.
HIGHLIGHTS
- गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और आरजेडी पर दिया बड़ा बयान
- कहा- देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान भेज देते तो...
- लालू अति पिछड़ों की नौकरी छीन कर मुसलमानों को देना चाहते हैं
Source : News State Bihar Jharkhand