बिहार के आरा में निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और निजी क्लीनिक के डॉक्टर और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मृतक के परिजनों ने आरा शहर के महावीर टोला में शव को सड़क के बीचो-बीच रखकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक बच्ची के परिजनों को समझाइश के प्रयास किए.
इलाज के दौरान मौत
घटना के जुड़ी मिली जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी अजय कुमार की 5 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की गुरुवार की रात तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की सुबह उसे रेफर कर दिया गया. तभी दलाल के द्वारा स्थित महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. निजी अस्पताल के कंपाउंडर द्वारा परिजनों से इलाज के नाम पर 8000 रुपये जमा भी करा लिए गए.
परिजनों का हंगामा
परिजनों द्वारा बच्ची की तबीयत कैसी है यह पूछने पर कंपाउंडर द्वारा कहा जा रहा था कि बच्ची बिल्कुल ठीक है. 24 घंटे के अंदर सही सलामत घर जाएगी, लेकिन इसी बीच शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई. जैसे ही बच्ची की मौत की जानकारी उसके परिजनों को मिली. परिजनों ने निजी क्लीनिक के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. जिसके बाद घटनास्थल पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचे और किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.
HIGHLIGHTS
- आरा में इलाज के दौरान बच्ची की मौत
- परिजनों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम
- पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को हटवाया
Source : News State Bihar Jharkhand