एशिया के सबसे बड़े पशुमेला में बकरियों की किल्लत, बना कौतूहल का विषय

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के पास एशिया के सबसे बड़े पशु मेला होने का गौरव प्राप्त है, लेकिन इस पशु मेले में बकरियों की भारी किल्लत से लोग काफी परेशान हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
cattle fair

एशिया के सबसे बड़े पशुमेला में बकरियों की किल्लत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के पास एशिया के सबसे बड़े पशु मेला होने का गौरव प्राप्त है, लेकिन इस पशु मेले में बकरियों की भारी किल्लत से लोग काफी परेशान हैं. दूरदराज से सोनपुर मेला में अच्छी नस्ल की बकरी खरीदने आए लोगों को निराश होना पड़ रहा है. इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि डेंगू के प्रकोप के कारण बकरी के दूध की काफी डिमांड बढ़ गई है. लगभग 600 रुपए किलो के रेट से बकरी की दूध बाजार में बिक रही है. जिसके लिए ज्यादा दूध देने वाली अच्छी नस्ल के बकरी की तलाश में लोग सोनपुर मेला आ रहे हैं. यहां भी अच्छे नस्ल की बकरी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. वहीं मेले में मौजूद जिंदा बकरे का किलो के हिसाब से बिकना भी कोतुहल का विषय बना हुआ है. 

उत्तर प्रदेश के रहने वाले सोनपुर में राजस्थानी नस्ल की बकरी बेचने आए चांद बाबू का कहना है कि डेंगू की वजह से बकरी की बहुत डिमांड है. गाड़ी से उतरते ही बकरी मेरी बिक गई. वही मुजफ्फरपुर से आए खरीदार जयप्रकाश सहाय का कहना है कि बकरी खरीदने आए लेकिन बकरी है ही नहीं. दूसरी ओर जहानाबाद से आए चंदू पंडित बताते हैं कि बकरी का बच्चा खरीदने आए थे, जो किलो के भाव बिक रहा है. वह भी सब बकरा है, बकरी नहीं है. 

रिपोर्टर- दिवेश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar latest Hindi news Sonpur Mela Asia biggest cattle fair Goat shortage in fair sonpur mela
Advertisment
Advertisment
Advertisment