हर किसी का सपना होता है कि उसके गले में सोने की चैन हो, हाथों में अंगूठियां और महिला वर्ग को ज्वैलरी पहनने व ज्वैलरी के कलेक्शन का एक अलग ही शौक होता है. लेकिन आज के समय में गोल्ड खरीदना हुत ही महंगा हो गया है. गोल्ड की कीमतें 52 हजार तोला से भी ज्यादा है उसके बाद मेकिंग चार्ज भी आम लोगों को हिम्मत नहीं दे पाती. ऐसे में अगर ये कहा जाए कि आपको 34 हजार रुपए तोला गोल्ड मिल सकता है तो आप क्या कहेंगे? जाहिर सी बात है कि आप गोल्ड खरीदना चाहेंगे. वैसे तो शुद्ध सोना 23 कैरेट या 24 कैरेट का होता है लेकिन कभी भी शुद्ध सोने से सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. जबतक सोने में मिलावट नहीं की जाएगी तबतक आभूषण नहीं बनेगा.
कैसे मिलेगा 34 हजार रुपए तोला गोल्ड
अब बात आपके काम की करते हैं. अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको 34 हजार रुपए तोला भी गोल्ड मिलेगा लेकिन आपको क्वालिटी से समझौता करना पड़ेगा. आज यानि 12 मार्च 2023 को अगर आप 34 हजार रुपए प्रति तोला गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको 14 कैरेट का गोल्ड खरीदना पड़ेगा. 14 कैरेट गोल्ड में सिर्फ 58 फीसदी ही शुद्ध सोना होता है बाकी 42 फीसदी दूसरी धातुएं मिक्स होती हैं.
44 हजार रुपए प्रति तोला भी मिलेगा गोल्ड
अब आप ये कहेंगे कि 44 हजार रुपए प्रति तोला गोल्ड कैसे मिल सकता है? तो इसका जवाब ये है कि आपको यहां भी क्वालिटी से समझौता करना पड़ेगा. आज यानि 12 मार्च 2023 को अगर आप 44 हजार रुपए प्रति तोला गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको 18 कैरेट का गोल्ड खरीदना पड़ेगा. 18 कैरेट गोल्ड में 75 फीसदी शुद्ध सोना होता है और 25 फीसदी दूसरी धातुएं होती हैं.
22 कैरेट गोल्ड का दाम 52,000 प्रति तोला से ज्यादा
अब बात करते हैं 22 कैरेट गोल्ड की. 22 कैरेट गोल्ड के आभूषण प्योर माने जाते हैं क्योंकि 23 कैरेट गोल्ड के आभूषण नहीं बनते. 22 कैरेट गोल्ड में 91.6 फीसदी शुद्ध सोना होता है और शेष 8.4 फीसदी दूसरी धातुएं मिक्स होती हैं. आज यानि 121 मार्च 2023 को 22 कैरेट गोल्ड का दाम 5,221 रुपए प्रतिग्राम यानि 52,210 रुपए प्रति तोला है, जबकि 18 कैरेट गोल्ड का दाम 43,940 रुपए प्रतिग्राम 14 कैरेट गोल्ड का दाम 39,050 रुपए प्रति तोला जबकि 14 कैरेट गोल्ड का दाम 34,170 रुपए प्रति तोला है.
HIGHLIGHTS
- गोल्ड के होते हैं कई क्ववालिटी
- कुछ के दाम होते हैं कम, कुछ के ज्यादा
Source : News State Bihar Jharkhand