Gold Price Update: बिहार में आज सोने की कीमत में आई तेजी, जानिए नए रेट

कुछ दिनों से सोने के कीमत में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है,आज की बात करें तो सोने के भाव में उछाल आया है.

author-image
Harsh Agrawal
New Update
gold Rate

बिहार में आज सोने की कीमत में आई तेजी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कुछ दिनों से सोने के कीमत में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है,आज की बात करें तो सोने के भाव में उछाल आया है, आज 22 कैरेट सोने का भाव 46,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है और वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सोने-चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव भारत ही नहीं बल्कि पूरें विश्व में देखने को मिल रहा है.राजधानी पटना में सोने की कीमत को देखें तो 22 कैरेट सोने का दाम में 110 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़े हैं.  

आज 22 कैरेट सोने का दाम 46,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. 24 कैरेट सोने की कीमत  50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोने को सबसे ज्यादा शुद्ध मन जाता लेकिन इस का उपयोग आभूषन बनाने में नहीं किया जाता है. आभूषण बनाने में हमेसा 22 कैरेट सोने का उपयोग किया जाता है. 

हम बात करें सोने की शुद्धता की तो 24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी शुद्ध होता है. 23 कैरेट सोने को  95.8 फीसदी शुद्ध माना जाता है, 22 कैरेट सोने को  91.6 फीसदी, 21 कैरेट का सोने को  87.5 फीसदी, 18 कैरेट का सोने को 75 फीसदी, 17 कैरेट का सोने को 70.8 फीसदी, 14 कैरेट का सोने को  58.5 फीसदी और 9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी शुद्ध मन जाता है.

सोना खरीदते समय ध्यान रखें की जो आप सोना खरीद रह हैं वो शुद्ध है या नहीं. सभी कैरेट के सोने की हॉलमार्क नंबर अलग होता है हॉलमार्क सोने को ही सरकारी गारंटी मानी जाती है ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क को देती है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Gold Price Today Gold Silver Price Today Gold price Silver Price New Gold Rate Patna Gold Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment