झारखंड में सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है. इन युवाओं के पास अब JSSC में नौकरी पाने का मौका है. दरअसल JSSC में झारखंड नगर सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2022 के जरिए कई पदों पर भर्ती की जाएगी. जिन पदों पर भर्ती होगी उसमें गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाईजर, राजस्व निरीक्षक और विधि सहायक के पद शामिल है. परीक्षा के आवेदन के लिए सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं. ऐसे में आप जल्द से जल्द परीक्षा के लिए आवेदन भर दें.
कैसे करें आवेदन?
JSSC में नौकरी करने के इच्छुक युवा जिन्होंने अभी तक परीक्षा के लिए आदेवन नहीं किया है, वह JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा के जरिए कुल 921 पदों को भरा जाएगा. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 30 जुलाई
किन पदों के लिए होगी भर्ती?
कुल पदों की संख्या- 921
गार्डन सुपरिंटेंडेंट – 12 पद
वेटरनरी ऑफिसर- 10 पद
सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर – 24 पद
सेनेटरी सुपरवाइजर – 645 पद
रेवेन्यू इंस्पेक्टर – 184 पद
लीगल असिस्टेंट – 46 पद
आदेवन के लिए योग्यता
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यताएं होनी चाहिए.
आदेवन के लिए आयु सीमा
न्यूनतम -21 वर्ष
अधिकतम
यूआर श्रेणी के लिए: 35 वर्ष
ओबीसी श्रेणी के लिए: 37 वर्ष
महिला उम्मीदवारों के लिए: 38 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष और महिला) के लिए: 40 वर्ष
वेतन का विवरण
पद का नाम वेतन विवरण
गार्डेन अधीक्षक रु. 35, 400 – 1,12,400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
भेटनरी ऑफिसर रु. 19,900 – 63,200 (पे मैट्रिक्स लेवल 2)
सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर रु. 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
सेनेटरी सुपरवाईजर रु. 21,700 – 69,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 3)
राजस्व निरीक्षक रु. 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
विधि सहायक रु. 29,200 – 92,300 (पे मैट्रिक्स लेवल 5)
Source : News Nation Bureau