शिक्षक अभियर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तारीख जारी कर दी है. 1 लाख 70 हजार अभियार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे. बीपीएससी ने इसको लेकर देर रात ही अधिसूचना जारी कर दी थी. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 24 से 26 अगस्त के बीच ये परीक्षा होगी. बता दें कि दो पालियों में ये परीक्षा ले जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा शाम 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी.
पहली पाली में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होगी परीक्षा
24 अगस्त को जो परीक्षा होगी वो सामान्य अध्ययन की होगी. पहली पाली में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी और दूसरी पाली में महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी. 24 अगस्त को कक्षा 1 से 5 तक के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा ले जाएगी. 25 अगस्त को जो परीक्षा होगी वो पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य विषय की होगी. वहीं, दूसरी पाली में महिलाओं के लिए अनिवार्य विषय भाषा की परीक्षा होगी.
यहां जाकर डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड
तीसरे और आखिरी दिन 26 अगस्त को पहली पाली में कक्षा 9 से 10 तक के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य और अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में कक्षा 11 से 12 तक के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित होगी. सभी अभियार्थी लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जा कर 10 अगस्त से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तारीख हो गई जारी
- 1 लाख 70 हजार अभियार्थी इस परीक्षा में बैठेंगे
- दो पालियों में ले जाएगी ये परीक्षा
Source : News State Bihar Jharkhand