Bihar Sarkari Naukari: दिवाली से पहले बिहार सरकार ने बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है. पंचायती राज विभाग में 15,610 पदों पर भर्तियां जारी की गई है. यह जानकारी पंचायती राज विभाग की तरफ से 9 अक्टूबर को दी गई है. यह बहाली प्रक्रिया बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही पूरी होगी. सरकार की तरफ से चार महीने के अंदर वैकेंसी को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है.
नीतीश सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां
दरअसल, सीएम नीतीश के चुनावी वादे के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. अब तक 5 लाख भर्तियां हो चुकी है और बचे हुए कुछ महीनों में बाकी भर्तियां पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया है. बता दें कि पंचायती राज विभाग में 15,610 भर्तियां जारी की गई है. जिसमें स्थाई पदों पर 4351 वैकेंसी और अस्थाई पदों पर संविदा के आधार पर 11259 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है.
विधानसभा चुनाव से पहले भरी जाएगी वैकेंसी
इसमें पंचायत सचिव के 3525 पदों पर भर्तियां जारी की है. इस पर अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे अधिक संविदा पर 11259 पदों पर भर्तियां जारी की गई है. जिसमें ज्यादा लेखाकार सह आईटी सहायक के लिए 7070 पद पर है. बहाली की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. ॉ
यह भी पढ़ें- पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष का अश्लील Video वायरल, तेज प्रताप ने कहा- काले कारनामों की है लंबी लिस्ट
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता-
अगर आप भी इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो जल्द ही आवेदन भर दें. इसके लिए ईबीसी कैटेगरी, जनरल लोगों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है. वहीं, एससी-एसटी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये लिए जाएंगे. आवेदनकर्ता अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी गई है. इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
4 महीने में भरी जाएगी भर्तियां
बता दें कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है और इसे लेकर नीतीश सरकार किसी तरह की कोई कसर नहीं रखना चाहती है. बिहार में लगातार विभागों में भर्तियां जारी की जा रही है.