गोपालगंज सदर बीजेपी विधायक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ख्वाजेपुर में हुआ. उनके बड़े पुत्र दुर्गेश सिंह ने उनको मुखाग्नि दी. गंडक नदी के किनारे पूर्व सहकारिता मंत्री का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. स्वर्गीय विधायक सुभाष सिंह की शव यात्रा में गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस के जवानों द्वारा उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, उनकी शव यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय गोपालगंज, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, पूर्व सांसद जनक राम, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित तमाम बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए.
हजारों की संख्या में लोगों ने उनकी शव यात्रा में शामिल होकर उनके घर से गंडक नदी के किनारे तक पहुंचे. गोपालगंज जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक और सभी बड़े बीजेपी के नेता स्वर्गीय सुभाष सिंह को पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी. स्वर्गीय विधायक सुभाष सिंह के दो पुत्र हैं और चार पुत्रियां हैं, जिसमें बड़े पुत्र का नाम दुर्गेश सिंह, छोटे पुत्र का नाम अनिकेत सिंह वहीं, बेटियों में गुड़िया देवी, सोनी देवी, ब्यूटी देवी और स्वीटी कुमारी शामिल हैं.
स्वर्गीय विधायक सुभाष सिंह की 55 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी सहित पूरे परिवार और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. अंतिम यात्रा में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि सुभाष सिंह जी की मौत बीजेपी के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसको किसी भी सूरत में पूरा नहीं किया जा सकता है. साथ ही साथ हमारी संवेदनी उनके परिवार के साथ सदैव है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में उनको जगा दे.
आपको बता दें कि सुभाष सिंह को किडनी संबंधित बीमारी थी. वे बिहार के गोपालगंज विधानसभा सीट से विधायक थे और लगातार 4 बार इस सीट से विधायक रहे हैं. हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उसके बाद उन्हें इन्फेक्शन हो गया था, जिसके बाद उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था.
रिपोर्ट : शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
Source : News Nation Bureau