किसी भी राज्य में जब भी राज्यपाल का संबोधन किया जाता है तो उन्हें महामहिम कह के बुलाया जाता है, लेकिन अब बिहार के राज्यपाल को महामहिम कह के नहीं बुलाया जाएगा. राज्यपाल सचिवालय के तरफ से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. जिसमें इसे बदलने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है. पत्र में कहा गया है कि संबोधन में राज्यपाल को लेकर महामहिम का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल से संबोधन किया जाएगा.
श्री या फिर श्रीमती का किया जाएगा इस्तेमाल
आपको बता दें कि जो पत्र जारी किया गया है. उसमें कहा गया है कि बिहार के राज्यपाल को माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधन किया जाएगा. वहीं, उनके नाम के आगे श्री या फिर श्रीमती का इस्तेमाल किया जाएगा. पत्र में ये भी कहा गया है कि किसी विशेष परिस्थिति में ही राज्यपाल के लिए महामहिम का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन अब सरकारी टिप्पणी में उन्हें माननीय ही कहा जाएगा. वहीं, केवल हिंदी ही नहीं बल्कि इंग्लिश में भी "His Excellecncy" की जगह 'Hon'ble' शब्द का प्रयोग किया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- बिहार के राज्यपाल को महामहिम कह के नहीं बुलाया जाएगा
- सचिवालय के तरफ से पत्र जारी किया गया
- इसे बदलने को लेकर प्रस्ताव रखा गया
- माननीय राज्यपाल से किया जाएगा संबोधन
Source : News State Bihar Jharkhand