Bihar Politics: बिहार के राज्यपाल को अब नहीं कहा जाएगा ’महामहिम’, राजभवन से जारी हुआ आदेश

अब बिहार के राज्यपाल को महामहिम कह के नहीं बुलाया जाएगा. राज्यपाल सचिवालय के तरफ से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
rajbhwan

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

किसी भी राज्य में जब भी राज्यपाल का संबोधन किया जाता है तो उन्हें महामहिम कह के बुलाया जाता है, लेकिन अब बिहार के राज्यपाल को महामहिम कह के नहीं बुलाया जाएगा. राज्यपाल सचिवालय के तरफ से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. जिसमें इसे बदलने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है. पत्र में कहा गया है कि संबोधन में राज्यपाल को लेकर महामहिम का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. महामहिम के स्थान पर माननीय राज्यपाल से संबोधन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Buxar train derailment: बक्सर ट्रेन हादसे में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख

publive-image

श्री या फिर श्रीमती का किया जाएगा इस्तेमाल 

आपको बता दें कि जो पत्र जारी किया गया है. उसमें कहा गया है कि बिहार के राज्यपाल को माननीय राज्यपाल के नाम से संबोधन किया जाएगा. वहीं, उनके नाम के आगे श्री या फिर श्रीमती का इस्तेमाल किया जाएगा. पत्र में ये भी कहा गया है कि किसी विशेष परिस्थिति में ही राज्यपाल के लिए महामहिम का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन अब सरकारी टिप्पणी में उन्हें माननीय ही कहा जाएगा. वहीं, केवल हिंदी ही नहीं बल्कि इंग्लिश में भी "His Excellecncy" की जगह  'Hon'ble' शब्द का प्रयोग किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के राज्यपाल को महामहिम कह के नहीं बुलाया जाएगा
  • सचिवालय के तरफ से पत्र जारी किया गया
  • इसे बदलने को लेकर प्रस्ताव रखा गया
  • माननीय राज्यपाल से किया जाएगा संबोधन 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar CM Nitish Kumar Bihar political news Governor of Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment