बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर चौथे कृषि रोड मैप के लोकार्पण के अवसर पर नीतीश सरकार को निशाना बनाया और अपनी विफलता का श्वेत पत्र जारी करने के लिए सरकार को कहा था. जिसको लेकर अब आरजेडी ने भी पलटवार करते हुए कहां कि बिहार अपना कृषि प्रधान राज्य है. आज किसानों के लिए जो काम बिहार सरकार कर रही है वो किसी ने नहीं किया है, लगातार किसानों के हित में नई-नई योजनाएं बनाई जा रहे हैं. यह सब बिहार सरकार की ही देन है.
आरजेडी ने कह दी बड़ी बात
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं पहले वह जवाब दे कि जब वह सत्ता में थे तो कृषि मंत्रालय उनके अंदर था. बीजेपी के मंत्री हुआ करते थे तो अगर बिहार सरकार विफल हुई है, किसानों के हित में काम करने के लिए तो सबसे पहले अपनी विफलता का श्वेत पत्र बीजेपी जारी करें. यह लोगों को किसी से कोई मतलब नहीं है. ये किसानों पर गाड़ियां चढ़वाने वाले लोग हैं. यह लोग किसानों की छाती में कील ठोकने वाले लोग हैं. ऐसे लोग किसान की बात अगर करते हैं तो वह कहीं से सही नहीं है क्योंकि जो लोग किसानों पर गाड़ियां चढ़वाते हैं. वह किसानों के हित की बात कभी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में खेती सबसे ज्यादा होती है. किसानों की आय दुगनी हुई है, और ये सब बिहार सरकार के योजनाओं का ही देन है. इसलिए बीजेपी को सवाल उठाने का कोई हक नहीं है.
यह भी पढ़ें : Bihar News: चौथे कृषि रोड मैप का क्या है लक्ष्य? आत्मनिर्भर बनेगा बिहार?
कांग्रेस ने कह दी ये बात
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं. पहले वह बताएं कि जब वह सत्ता में थे और कृषि मंत्रालय बीजेपी के अंदर था तब क्यों नहीं सवाल उठाए गए. सुशील मोदी तो वह खुद डिप्टी सीएम थे उसे समय जब किसानों के हित में काम नहीं हो रहा था तो उन्होंने क्यों नहीं अपना त्यागपत्र दे दिया. आज वह श्वेत पत्र जारी करने की बात कर रहे हैं बिहार सरकार किसानों के हित में काम करती है. इस चौथे कृषि रोड मैप से किसानों को और ज्यादा फायदा पहुंचाने जा रहा है, लेकिन बीजेपी को किसानों से कोई लेना-देना नहीं है.
जेडीयू ने बीजेपी पर बोला हमला
जेडीयू प्रवक्ता डॉक्टर सुनील सिंह ने कहा कि कुशल किशन कुशल परिवार नीतीश सरकार की यही नीति है. नीतीश कुमार किसानों के हित में लगातार काम कर रहे हैं और नीतीश कुमार के कामों का ही नतीजा है कि केंद्र सरकार के द्वारा कृषि क्रमण अवार्ड भी बिहार सरकार को दिया गया. आज जो भी काम किसानों के हित में हो रहा है वह नीतीश कुमार कर रहे हैं. नई-नई योजनाएं किसानों के लिए बना रहे हैं ताकि उनको उसका लाभ मिल सके, लेकिन बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी को जानकारी का अभाव है यही कारण है कि यह लोग सवाल उठा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- आरजेडी ने कह दी बड़ी बात
- कांग्रेस ने कह दी ये बात
- जेडीयू ने बीजेपी पर बोला हमला
Source : News State Bihar Jharkhand