Bihar Politics: अमित शाह को महागठबंधन ने दिया जवाब, कहा - खुद ये नहीं लाना चाहते हैं महिला आरक्षण बिल

एक तरफ JDU ने कहा कि इस तरह के बयान का क्या मतलब है और रही बात महिला आरक्षण की तो सबसे पहले महिलाओं को आरक्षण बिहार में ही दिया गया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
amit

Amit Shah( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बीते दिन संसद में महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर कुछ पार्टियां केवल राजनीति कर रही हैं. उन्हें इस आरक्षण से कोई मतलब नहीं है. जहां एक तरफ JDU ने कहा कि इस तरह के बयान का क्या मतलब है और रही बात महिला आरक्षण की तो सबसे पहले महिलाओं को आरक्षण बिहार में ही दिया गया है. दूसरी तरफ RJD ने कहा कि बीजेपी खुद नहीं चाहती है कि ये बिल आए, ये केवल राजनीति कर रहे हैं. 

JDU ने कहीं ये बात 

JDU के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल ला रही है तो इसमें इस तरिके का बयान क्यों दे रही है. महिलाओं के उत्थान के लिए तो नीतीश कुमार ने कार्य किया है. कई योजनाएं महिलाओं के लिए लाइ गई है. महिलाओं को आरक्षण सबसे पहले नीतीश कुमार ने ही दिया है. साथ ही साथ यह भी कहा कि महिला पुलिस पूरे देश में सबसे ज़्यादा बिहार में ही है और यह नीतीश कुमार की देन है तो अगर नीतीश कुमार की नकल वो लोग कर रहे हैं तो कम से कम ये बोलना तो चाहिए कि वह नीतीश कुमार की नकल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को दी बड़ी खुशखबरी, जारी किए करोड़ों रुपए

RJD ने कहीं ये बात 

RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि BJP खुद नहीं चाहती है कि यह बिल पास हो इससे पहले 2010 में UPA की सरकार में ही इसे राज्यसभा से पास किया गया था तब ये लोग कहां थे. जो इस तरीक़े की बात करते हैं और आरोप लगाते हैं वो ख़ुद नहीं चाहते कि यह बिल पास हो हम तो इस बिल का समर्थन करते हैं, लेकिन हम ये कहते हैं कि इस बिल के अंदर एक और आरक्षण का प्रावधान हो जो कि पिछले समुदाय से आने वाली महिलाओं को लेकर हों.

HIGHLIGHTS

  • कुछ पार्टियां केवल कर रही हैं राजनीति -  अमित शाह 
  • नीतीश कुमार की नकल कर रहे हैं - JDU
  • BJP खुद नहीं चाहती है कि यह बिल पास हो - RJD

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar CM Nitish Kumar RJD JDU amit shah Bihar political news
Advertisment
Advertisment
Advertisment