Bihar Politics: जगदानंद सिंह के बयान का महगठबंधन ने किया समर्थन, कहा - देश को बांटने की फिराक में लगे हैं ये

कांग्रेस ने भी आरजेडी का साथ दिया है और कहा कि ये लोग टीका चंदन लगाकर केवल चाटुकारिता करते हैं. धर्म के नाम पर देश को बांट रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
jagadand

Jagadanand Singh( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कल बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया है. आरएसएस और बीजेपी पर उन्होंने जमकर निशाना साधा था. जिसके बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. कांग्रेस ने भी आरजेडी का साथ दिया है और कहा कि ये लोग टीका चंदन लगाकर केवल चाटुकारिता करते हैं. धर्म के नाम पर देश को बांट रहे हैं. जब भी कोई त्यौहार आता है तो ये लोग धर्म की राजनीती करने लग जाते हैं. 

कांग्रेस ने बीजेपी से किया सवाल 

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि हमारा बयान जगदानंद सिंह से कुछ अलग है. ये लोग टीका चंदन लगाकर चाटुकारिता करते हैं और अब ये लोग हिंदू मुस्लिम करके देश का बंटवारा करना चाहते थे. जो कि इनसे हुआ नहीं तो फिर ये लोग इंडिया और भारत के नाम पर बंटवारा करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, विशेषाधिकार समिति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि ये समिति संसद के द्वारा नहीं बल्कि RSS के द्वारा बुलायी गई है. इनके सांसदों की पिटाई हो गई तो DGP से लेकर ज़िलाधिकारी तक को बुला लिए गया, लेकिन जब राहुल गांधी के साथ दुर्व्यवहार हुआ था. उस समय विशेषाधिकार समिति कहां गयी थी.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: JDU ने बीजेपी को दिया जवाब, कहा - सबसे बड़े फर्जी नेता तो वो हैं खुद

 मंत्री रत्नेश सादा ने भी बोला हमला 

वहीं, बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने जगदानंद सिंह द्वारा दिए गए बयान का समर्थन किया और कहा कि BJP और RSS ही देश में हिंदू मुसलमान को अलग कर रही है और इस पर राजनीति करती है. वहीं, यह भी कहा कि मैं जगदानंद सिंह के तमाम बयान का समर्थन करता हूं. BJP जब राम नवमी आती है तो हिंदू मुसलमान करने लग जाती है. झंडा लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने लगते हैं. बेतिया के बागहा में उन्माद BJP ने ही फैलाया है और ये लोग तुष्टिकरण करना चाहते हैं.

HIGHLIGHTS

  • ये लोग टीका चंदन लगाकर करते हैं चाटुकारिता - राजेश राठौर 
  • हिंदू मुस्लिम करके देश का बंटवारा करना चाहते थे - राजेश राठौर 
  • BJP और RSS ही देश को कर रही है अलग -  मंत्री रत्नेश सदा

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar RJD JDU JDU MLC Jagadanand Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment