Advertisment

मुश्किल में विपक्ष की 'INDIA', दिल्ली पुलिस से शिकायत, बदलना होगा नाम!

शिकायती पत्र में शिकायत एवं एंबलम एक्ट 2022 का हवाला देते हुए लिखा गया है महागठबंधन दलों द्वारा अपने मोर्चे के लिए INDIA शब्द का इस्तेमाल किए जाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में निज फायदे के लिए मोर्चे का नाम INDIA नहीं रखा जा सकता.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
India

INDIA( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुटे महागठबंधन में शामिल दलों के लिए एक बार फिर से मुसीबात आन पड़ी है. दरअसल, दिल्ली के बाराखंबा थाने में एक शिकायत पत्र दिया गया है कि 'INDIA' शब्द का इस्तेमाल कोई भी अपने निजी फायदे के लिए नहीं कर सकता. शिकायती पत्र में शिकायत एवं एंबलम एक्ट 2022 का हवाला देते हुए लिखा गया है महागठबंधन दलों द्वारा अपने मोर्चे के लिए INDIA शब्द का इस्तेमाल किए जाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में निज फायदे के लिए मोर्चे का नाम INDIA नहीं रखा जा सकता. बाराखंबा थाने की पुलिस द्वारा शिकायती पत्र को रिसीव कर लिया गया है लेकिन अभी मामले में FIR नहीं दर्ज की गई है.

अधिवक्ता अवनीश मिश्रा के द्वारा दिल्ली पुलिस के समक्ष दी गई शिकायत में कहा है कि एंबलम एक्ट की धारा-3 के तहत ये कानून का उल्लंघन है. कोई भी इंडिया नाम अपने निजी फायदे के लिए उपयोग में नहीं ला सकता है. इस तरह  से ‘INDIA’ नाम के उपयोग से भारत के लोगों की भावना आहत हुई है.  

क्या कहते हैं जानकार?

पंजीयन या रजिस्ट्रेशन से जुड़े जानकारों का कहना है कि किसी भी संगठन, संस्था, पार्टी, सोसायटी, एनजीओ आदि के रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित को नाम निर्धारित करना होता है और फिर उसे रजिस्टरिंग अथॉर्टी के पास भेजना होता है. रजिस्टरिंग अथॉर्टी 'नाम' के सम्बन्ध में सार्वजिनक सूचना भी अखबार में छपवाता है और जानकारी देता कि नाम के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रार्थना पत्र आया है. अगर कोई ऑब्जेक्शन करता है और उसका ऑब्जेक्शन नियमों के मुताबिक रहता है तो रजिस्टरिंग अथॉर्टी सामने वाले को उसके द्वारा सुझाए गए नाम को संगठन का नाम नहीं देता.

ये भी पढ़ें-'रावण का दहन किया जाता है, चयन नहीं...', I.N.D.I.A. पर विजय सिन्हा का तंज

अब सवाल उठता है कि महागठबंधन के मोर्चे 'INDIA' का, तो INDIA पहले से ही भारत यानि अपने देश का अंग्रेजी नाम है. यानि कि पहले से ही INDIA नाम का कुछ है तो महागठबंधन के मोर्चे को INDIA का नाम मिलना लगभग मुश्किल सा लग रहा है. हालांकि, इसे बदलकर NEW INDIA, TRUE INDIA.. या कुछ और INDIA के आगे या पीछे लगाकर नाम मिल सकता है, उस पर किसी को आपत्ति भी नहीं होगी.

सीएम नीतीश कर रहे विपक्ष को एकजुट

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए थे. विपक्षी दलों की अबतक दो बार बैठक हो चुकी है. पहली बैठक पटना में हुई थी और दूसरी बैठक मंगलवार यानि 18 जुलाई 2023 को बेंगलुरू में हुई थी, जबकि तीसरी बैठक मुंबई में होनी है. मंगलवार को विपक्ष की बैठक में 26 दलों ने इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के नाम पर मुहर लगाई.

HIGHLIGHTS

  • मुश्किल में विपक्षी पार्टियों की 'INDIA'
  • दिल्ली पुलिस से की गई शिकायत
  • अधिवक्ता अवनीश मिश्रा ने दर्ज कराई शिकायत
  • बाराखंबा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत

Source : News State Bihar Jharkhand

INDIA delhi-police Mahagathbandhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment