Advertisment

विद्या विहार में 6 दिवसीय एनुअल एथलीट मीट का हुआ भव्य आयोजन

दिनांक 21.12. 2022 दिन बुधवार को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा पूर्णिया में 6 दिवसीय वार्षिक खेलकूद सत्र का भव्य आयोजन किया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
anual day

6 दिवसीय एनुअल एथलीट मीट( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

दिनांक 21.12. 2022 दिन बुधवार को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा पूर्णिया में 6 दिवसीय वार्षिक खेलकूद सत्र का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्णिया जिला की खेल- पदाधिकारी अदिति कुमारी ने शिरकत की. इनके अलावा इस अवसर पर श्री अमर कुमार भारती (स्टेट हॉकी कोच), मोहम्मद अहसान खालिद जैसी नामी हस्तियां भी उपस्थित हुए. गौरतलब है कि परोरा स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय में 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक क्रीडा सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इस सत्र का रंगारंग शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में पहुंचते ही विद्यालय के निदेशक श्री रणजीत कुमार पाल, विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य श्री दिगेंद्र नाथ चौधरी, उप प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन, प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना , श्री चंद्रकांत झा, बालिका संकाय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती रीता मिश्रा, प्रशासिका श्रीमती प्रीति पाण्डेय, विद्यालय के पीआरओ श्री राहुल शांडिल्य और श्रीमती स्वस्तिका ओझा इत्यादि ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ आगे बढ़कर उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा पहुंचे बोधगया, दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटों रहे सड़क पर खड़े

आगत अतिथियों के मंच पर विराजमान होते ही विद्यालय की छात्राओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उन्हें बैज लगाए. मुख्य अतिथि के स्वागत में विद्यालय के संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती सुप्रिया मिश्रा और शिक्षक श्री मलय सोम व विद्यार्थियों के द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद विद्यालय के निदेशक इंजीनियर रंजीत कुमार पाल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका संक्षिप्त परिचय और उनके द्वारा किए जा रहे योगदानों का उल्लेख किया.

पुनः मुख्य अतिथि श्रीमती अदिति कुमारी के कर कमलों से विद्यालय के ध्वज को पहराकर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया. क्रीड़ा सत्र शुभारंभ के अवसर पर गुब्बारे उड़ा कर छात्रों को एकता व अनुशासन का संदेश दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र राघव मिश्रा (खेल कप्तान) ने वार्षिक क्रीडा संबंधी शपथ ग्रहण कराया.

कार्यक्रम का प्रारंभ (विद्यालय के स्काउट एण्ड गाइड के छात्रों द्वारा) मार्च पास्ट से किया गया, जिसमें छात्रों की भागीदारी बड़ी ही अनुशासित, संयमित और अभूतपूर्व रही. तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं के लिए विविध दौड़ यथा 800 मीटर और 100 मीटर के रिले रेस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अदिति कुमारी ने कहा कि यहां के बच्चों खासकर लड़कियों के उत्साह और प्रदर्शन को देखकर मैं बहुत ही संतुष्ट हूं. उनके हौसले और प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ है. मैं विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत पाल और विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इतना सुंदर वातावरण उन्हें उपलब्ध कराया है.

राज्य स्तरीय हॉकी कोच, श्री अमर कुमार भारती ने भी सभा को संबोधित किया और विद्यार्थियों को अपनी व्यक्तिगत परेशानियों को भूलकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया. सुमधुर गीतों, मशाल और अनेक धावन प्रतियोगिताओं के साथ क्रीडा दिवस का प्रथम चरण संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल विभाग के शिक्षक अमित लकरा, वेदप्रकाश भगत, देवाशीष सरकार और शिक्षिका अंजु कुमारी का अहम योगदान रहा. इस अवसर पर विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

HIGHLIGHTS

  • वार्षिक खेलकूद सत्र का भव्य आयोजन
  • क्रीडा दिवस का प्रथम चरण संपन्न

Source : News State Bihar Jharkhand

purnia news hindi news update bihar local news Vidya Vihar 6 day annual athlete meet
Advertisment
Advertisment