सुपौल जिले से एक सनसीखेज वारदात सामने आई है. जहां दूल्हे के दादा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 में अपने पोते की शादी कराने पहुंचे दादा को गांव के लोगों ने लाठी-डंडे से मार -मार कर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि गांव के दबंगों ने बारात वापस लौटने के दौरान बराती पक्ष से रंगदारी की मांग की. रंगदारी न देने पर दबंगों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रंगदारी न देने पर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
मिली जानकारी के अनुसार बिनोद यादव के घर बारात पहुंची थी. वहां मौजूद लोगों ने रूपम कुमारी और मिथिलेश कुमार की शादी को लेकर जश्न मनाया. धूम-धाम से शादी समारोह हुआ. इसके बाद देर रात सभी बाराती अपने घर लौट रहे थे तभी वहां गांव के कुछ दबंग आ गए. दबंगों द्वारा वहां से जाने देने के लिए रंगदारी की मांग की गई. रंगदारी मांगने के दौरान बात मारपीट तक आ गई. दबंगों ने रंगदारी ना देने पर बुजुर्ग को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. घर की खुशियां चंद पलों में ही मातम में बदल गई.
गांव के ही दबंगों पर रंगदारी मांगने का आरोप
बताया जा रहा है कि दबंगों ने अन्य कई बारातियों की भी पिटाई की है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामजी यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि बारात लौटने के दौरान गाड़ी रुकवाकर रुपयों की डिमांड की जा रही थी. रुपये नहीं देने पर बारात में शामिल लोगों की पिटाई के दैरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : बिष्णु गुप्ता
HIGHLIGHTS
- दूल्हे के दादा की पीट-पीटकर हत्या
- बारात लौटने के दौरान दबंगों ने मांगी रंगदारी
- रंगदारी न देने पर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
- गांव के ही दबंगों पर रंगदारी मांगने का आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand