मधेपुरा में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की खबर सामने आई है. पीड़िता ने डीएसपी से लेकर एसपी तक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ 2 साल तक यौन शोषण करता रहा. मामल मधेपुरा जिले के अनुमंडल क्षेत्र के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोपरिया गांव का है. जहां एक 18 वर्ष की युवती ने पुलिस अधीक्षक मधेपुरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को आवेदन देकर बताया है कि 2 वर्ष पूर्व लौआलगान में वह पढ़ने जाती थी. उसी दौरान चौसा थाना क्षेत्र के लौवालगान पश्चिमी गांव के महेंद्र सिंह के पुत्र गौतम कुमार उसके संपर्क में आया.
शादी का झांसा देकर 2 साल तक यौन शोषण
दोनों के बीच दोस्ती के बाद नजदीकियां बढ़ने लगी और शादी करने का वचन दिया. जिसके बाद युवती उसकी बातों में आ गई. आरोपी युवक जिसका नाम गौतम कुमार बताया जा रहा है. दोनों के बीच मेल-जोल बढ़ता गया और शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा. वहीं, जब लड़की ने इसका विरोध किया और शादी की बात करने लगी तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर इसे टालने लगा.
युवक ने युवती को पहचानने से किया इंकार
जिसके बाद युवक की नीयत पर लड़की को शक होने लगा और वह शादी का दबाव बनाने लगी. आखिर में युवक शादी से मुकर गया और युवती को पहचाने से भी इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती गौतम कुमार के लौवालगान स्थित घर जा पहुंची और युवक के पिता से मिलने की कोशिश की. इस दौरान लड़के के पिता महेंद्र सिंह, उसका चचेरा भाई बबलू सिंह और पंकज सिंह ने युवती के साथ गाली गलौज और मारपीट की. इतना ही नहीं युवती को वहां से भगा दिया, जिस समय यह घटना घटी गौतम कुमार घर में रहने के बावजूद छुप गया.
न्याय की गुहार लगा रही पीड़िता
आखिरकार हारकर युवती स्थानीय चौसा थाना को शिकायत करने पहुंची, जहां टालमटोल कर महिला थाना मधेपुरा जाने को कहा गया. महिला थाना मधेपुरा में एक लिखित आवेदन दिया, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ से लेकर एसपी तक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. फिर भी अभी तक किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. अब आगे यह देखना होगा कि पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं.
HIGHLIGHTS
- शादी का झांसा देकर 2 साल तक यौन शोषण
- युवक ने युवती को पहचानने से किया इंकार
- न्याय की गुहार लगा रही पीड़िता
Source : News State Bihar Jharkhand