बिहार की नीतीश सरकार और महागठबंधन से अलग होने के बाद से हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर है. ताजा मामले में HAM चीफ संतोष सुमन ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार कुशासन की सरकार चला रहे हैं और उनकी मर्जी से कुछ भी नहीं होता. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अब बिहार के नाम के सीएम रह गए हैं. वो सीएम तो हैं लेकिन जिसके लिए सीएम नीतीश कुमार जाने जाते थे अब उनका वह दौर जा चुका है. बिहार में अब सरकार कोई और चला रहा है और नीतीश कुमार की मर्जी से कुछ भी नहीं हो रहा है.
सूबे की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए HAM चीफ संतोष सुमन ने कहा कि, बिहार में आज के समय में अपराध अपने चरम पर है. चारों तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है, ऐसे में 2025 के चुनाव में बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी और 2024 में केंद्र में एक बार फिर से एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर जनता का विश्वास है. देश का हर नागरिक चाहता है कि 2024 में भी देश के पीएम नरेंद्र मोदी ही बनें.
'INDIA'को लेकर कसा तंज
वहीं, विपक्षी दलों की गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि NDA के सामने 'INDIA' नहीं टिकने वाली है. 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी देश के पीएम बनेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के द्वारा लोकसभा चुनाव में हम लोगों को सम्मान के साथ चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.
HIGHLIGHTS
- संतोष सुमन ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
- कहा-अब नीतीश कुमार रह गए हैं नाम के सीएम
- बिहार का शासन कोई और ही चला रहा है-संतोष सुमन
Source : News State Bihar Jharkhand