/newsnation/media/media_files/2025/09/23/kishore-2025-09-23-19-16-50.jpg)
kishore Photograph: (social media)
Hamar Bihar Conclave Live Updates: न्यूज नेशन की ओर से बिहार चुनाव 2025 से पहले एक महत्वपूर्ण कॉन्क्लेव 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम बिहार की राजधानी पटना स्थित ताज सिटी सेंट्रल होटल में आयोजित हो रहा है. इस कॉन्क्लेव में बिहार की जानी-मानी हस्तियों के साथ राजनीति के दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं. कॉन्क्लेव में प्रगति पथ पर बढ़ रहे बिहार पर चर्चा हो रही है. सियासी कद्दावर न्यूज नेशन के मंच पर मौजूद हैं.
- Sep 23, 2025 19:41 IST
यह मुद्दा पहली बार जन सुराज पार्टी ने उठाया
गुजरात में पीएम मोदी जाकर इंवेस्टमेंट समिट की बात करते है. सबसे बड़ा सौर्य उर्जा केंद्र कच्छ में बन रहा है. वे गुजरात में विकास की बात करते हैं. मगर जब पीएम मोदी बिहार में आते हैं तो वे जाति या धर्म की बात करते हैं. वे फ्री अनाज की बात करते है. पलायन के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह मुद्दा कभी परांपरिक पार्टी नहीं उठाती है. यह मुद्दा पहली बार जन सुराज पार्टी ने उठाया है. लोगों को मजबूरी में घर छोड़कर कुछ पैसों को लेकर बाहर जाना पड़ रहा है.
- Sep 23, 2025 19:24 IST
बिहार में जाति पर वोट पड़ता है यह एक तरह का पूर्वाग्रह है: प्रशांत किशोर
बिहार में जाति पर वोट पड़ने के मुद्दे पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा यह एक तरह से पूर्वाग्रह है. यहां पर भी अन्य राज्यों की तरह वोट पड़ते हैं. जब 2014 में पीएम मोदी की लहर थी तब बिहार में भी जनता ने मोदी के पक्ष में वोट किया. 1984 में जब कांग्रेस की लहर थी, तब बिहार ने भी वोट किया था. ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत है कि यहां पर जात को देखकर वोट दिया जाता है.
- Sep 23, 2025 19:03 IST
जरूरत पड़ी तो केस करूंगा: सम्राट चौधरी
वादों को पूरा करने के लिए 48 हजार करोड़ के भार पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी तक किसी तरह की समस्या सामने नहीं आई है. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि डिलीट उपाधी को लेकर विवाद उठ रहा है. वह इसे लिखता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर नहीं लिखते हैं. उन्होंने कहा कि काफी सहना पड़ता है. जरूरत पड़ी तो केस करूंगा. यह प्लांटेड है.
- Sep 23, 2025 18:48 IST
आज हमारे पास इंडस्ट्री नहीं है, मगर नेतृत्व है: सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा मैंने वह बिहार देखा है जब उसका बंटवारा हो रहा था. उस समय 87 प्रतिशत रेवेन्यू झारखंड के पास था. वहीं 13 प्रतिशत बिहार के पास था. आज हमारा बजट उनसे ज्यादा है. आज बिहार तीन लाख करोड़ से अधिक बजट पेश कर रहा है. यह झारखंड से काफी ज्यादा है. कल हमारे पास इंडस्ट्री थी मगर नेतृत्व नहीं था. आज हमारे पास इंडस्ट्री नहीं है, मगर नेतृत्व है. लालू प्रसाद यादव ने राजतंत्र चलाया.
- Sep 23, 2025 18:34 IST
तिनका-तिनका एकत्र करके इस राज्य को खड़ा किया: सम्राट
1990 और 2005 की तुलना करें तो नीतीश जी ने तिनका-तिनका एकत्र करके इस राज्य को खड़ा किया. नीतीश कुमार सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया और विकास कार्य किया. आज मैं गर्व से कह सकता हूं बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी हो रही है. आज सभी प्रखंडों में हाईस्कूल बनाने काम हो रहा है
पहले बिहार से लोग डर से बाहर गए. - Sep 23, 2025 18:26 IST
मंडल और कमंडल साथ चलाना होगा: सम्राट चौधरी
भाजपा की सोच साफ थी. मंडल और कमंडल साथ चलाना होगा. मंडल कमीशन का समर्थन बीजेपी ने हमेशा किया. इसको लेकर गलत परसेप्शन बनाया गया कि बीजेपी विरोध करती है. लेकिन ये साफ सिर्फ कांग्रेस ने किया. बीजेपी की सोच साफ है मंडल और कमंडल दोनों को सपोर्ट करती है हमारी पार्टी.
- Sep 23, 2025 18:24 IST
पॉलिटिकल गैंगवार में मुझे जेल में डाला: सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'पिछले तीस वर्षो से राजनीति में हूं. बिहार की राजनीति में जब लालू प्रसाद ने हमें जेल डाला था. पॉलिटिकल गैंगवार में हमें जेल में डाला गया। हमारे साथ परिवार के 22 लोगों को जेल में डाला गया. बिहार नौसिखियों से नहीं चल सकता है. जिस तरह से नीतीश जी ने एक सिस्टम खड़ा किया। उससे राज्य सुचारू से चल रहा है. नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय पर काम किया.'
- Sep 23, 2025 18:14 IST
जीएसटी रिफॉर्म से लोगों को काफी राहत मिली
जीएसटी रिफॉर्म को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि इसके रिफॉर्म से लोगों को काफी राहत मिली है. महंगाई पर लगाम लगाई गई है. यह बहुत बड़ा लाभ आम जनता मिला है.
- Sep 23, 2025 18:09 IST
ये लोग कभी युवा का आदर्श नहीं हो सकते: नित्यानंद राय
तेजस्वी के मुख्यमंत्री को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि वह कैसे युवा है. उनमें संस्कार नहीं हैं. वह मेहनत नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संघर्ष सभी के सामने है. इसमें उनकी मां का योगदान काफी अधिक है. उस मां को गाली देना. वह किस तरह के युवा है. यह लोग पापी लोग हैं. ये लोग कभी युवा का आदर्श नहीं हो सकते हैं.
- Sep 23, 2025 18:01 IST
अपराधियों को उस समय छूट मिली थी: नित्यानंद राय
केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'जंगलराज हम लोग नहीं बोल रहे हैं. बिहार की जनता ये बोलती है. उस समय अपराध चरम पर था. यहां पर सबसे अधिक अपहरण होता है. बच्चों की अपहरण करके हत्या हो जाती थी. कितना भय था. लूटपाट थी. किसी के चेहरे पर घाव आता है तो वह जीवन भर रहता है. अभी जो अपराध वह सही नहीं है. लेकिन उस समय के नसंहार और आज के अपराध में अंतर है. अपराधियों को उस समय छूट मिली थी. अब अपराधी पकड़े जाते हैं. पहले अपराधियों को संरक्षण मिलता था. अब सजा मिलती है. नीतीश कुमार के आरजेडी के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि उस समय भी सीएम ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने आरजेडी के खिलाफ आवाज उठाई थी.'
- Sep 23, 2025 17:32 IST
थैक्स टू सुप्रीम कोर्ट: मंडल
एसआईआर (SIR) को लेकर मंडल ने कहा कि यह प्रक्रिया सही नही है। वोटर का सर्वे होता तो इसमें एडिशन और डिलीशन दोनों होता है। इस बार प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड शामिल नहीं होगा। हालांकि कोर्ट ने इसके खिलाफ बोला। इसके लिए थैक्स टू सुप्रीम कोर्ट।
- Sep 23, 2025 17:27 IST
हम लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं: मंडल
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने महामगठबंधन को लेकर कहा कि सभी पार्टियों में समन्वय है। सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह का मतभेद नहीं है। हम लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। रथयात्र को लेकर मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर किसी तरह का कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा जहां मोर्चा होगा, इसे सीट को लेकर हमेशा से बातचीत होती रहती है। हमें बिहार को गरीबी से निकालना है। उसे विकास के पथ पर लेकर जाना है।
- Sep 23, 2025 17:03 IST
मेरी विचारधारा लालू प्रसाद यादव की- मुकेश सहनी
Hamar Bihar Conclave Live Updates:विचारधारा को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी विचारधारा लालू प्रसाद यादव की है. वहीं एनडीए में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक अनुभव कम होने की वजह से गलती हुई. सहनी ने कहा कि हम गरीब पिछड़े समाज से आते हैं हमारे साथ सदियों से नाइंसाफी हुई, मोहन भागवत जी ने भी कई बार कोट किया 2000 साल से गरीब पिछड़ा वर्ग को हम पशु समान मानते थे अब हमें उनको इज्जत देने का समय आ गया है.
- Sep 23, 2025 16:52 IST
छोटे भाई को सीएम बनाने के लिए जितना होगा कुर्बानी देंगे- मुकेश सहनी
Hamar Bihar Conclave Live Updates: बता दें कि पिछले चुनाव में गठबंधन में 25 सीटें नहीं मिली तो वीआईपी पार्टी गठबंधन से बाहर हो गई. ऐसे में 60 सीटों की डिमांड पर मुकेश सहनी ने कहा कि, कुछ गलती हमारे सहयोगी या हमारे छोटे भाई से हुईं, कुछ गलती हमसे हुई कि जल्दीबाजी हमने कर दी. इस बार ऐसी गलती हम नहीं करेंगे. डिप्टी सीएम पद पर समझौता नहीं करेंगे. लेकिन सीटों का सवाल है तो उसमें कम ज्यादा करेंगे. छोटे भाई को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जितना संभव हो सकेगा उतनी हम कुर्बानी देने को तैयार हैं
- Sep 23, 2025 16:46 IST
60 सीटें और डिप्टी सीएम पद की मांग- मुकेश सहनी
Hamar Bihar Conclave Live Updates: वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि, जब बंगाल और दिल्ली में एससी समुदाय का आरक्षण है तो बिहार में क्यों नहीं है. इसके लिए हम लड़ाई लड़ते हुए यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. महागठबंधन में छह पार्टियां हैं. उन्होंने कहा कि हमने 60 सीटें और उपमुख्यमंत्री पद की मांग की है.
- Sep 23, 2025 16:41 IST
पिछले पांच साल से हम लगातार कर रहे हैं तैयारी- मुकेश सहनी
Hamar Bihar Conclave Live Updates: वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी भी न्यूज नेशन के हमार बिहार-प्रगति पथ पर कॉन्क्लेव में पहुंचे. उन्होंने पार्टी की चुनावी तैयारियों पर कहा कि हम पिछले पांच साल से तैयार कर रहे हैं. जब से खासकर मोदी जी बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदे और हमें सरकार से बाहर किए तो हमारे पास सिर्फ एक की काम बचा. तैयारी करना. मुकेश सहनी कितनी सीटों पर तैयारी कर रहे हैं इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, बिहार में हमारी पार्टी का एक जनाधार है. एक समुदाय के अधिकारों के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं.
- Sep 23, 2025 16:34 IST
हम ट्रांजेक्शन वाली राजनीति नहीं करते- दीपांकर भट्टाचार्च
Hamar Bihar Conclave Live Updates: सीटों की डिमांड के सवाल पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि, हम लोगों का क्या है आंदोलन है, संगठन है, लोग हैं. बाकी लोगों की राजनीति जैसे होती है ट्रांजेक्शन वाली हम ट्रांजेक्शन वाली राजनीति नहीं करते हम शिक्षा की राजनीति करते हैं. इसीलिए माले को लोग समझते हैं. माले की जरूरत है इसीलिए माले को सीट दी. राहुल गांधी की यात्रा पर उन्होंने कहा कि उससे पहले हमने भी एक यात्रा निकाली बदलो बिहार यात्रा. पिछले साल अक्टूबर में वो एक पद यात्रा थी. उनकी यात्रा एसआईआर को लेकर थी. उनकी इस यात्रा का भी असर पड़ेगा.
- Sep 23, 2025 16:28 IST
43 सीटें संभालने की हमारी क्षमता- दीपांकर भट्टाचार्य
Hamar Bihar Conclave Live Updates: इस बार के विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हम सीटों की बात नहीं करते हैं. इस बार हमने कहा कि इस बार हमें 20-25 जिलों से लड़ना चाहिए. ऐसे में सीटों की संख्या भी बढ़ेगी. हमने कहा कि 40 सीटों पर हम तैयारी कर रहे हैं. 43 सीटों पर आप हम पर भरोसा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 43 सीटों संभालने की क्षमता हमारी है, बाकी 243 में से 200 सीटें आप संभालें.
- Sep 23, 2025 16:22 IST
कांग्रेस के पास दोनों तरह के खट्टा-मीठी अनुभव
Hamar Bihar Conclave Live Updates:सीपीआई (एमएल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कांग्रेस को 70 सीटें देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के पास दोनों तरह का खट्टा-मीठी अनुभव है. 2015 का अनुभव है कि 40 सीटें लड़कर 27 जीती, 2020 का अनुभव है कि 70 लड़कर 19 सीटें जीतीं. ऐसे में कांग्रेस सोचेगी कि इसमें दो बीच का कुछ निकाला जाए.
- Sep 23, 2025 16:18 IST
जिन जिलों से हम चुनाव लड़ेंगे, वहां महागठबंधन का अच्छा होगा प्रदर्शन- दीपांकर भट्टाचार्य
Hamar Bihar Conclave Live Updates:उन्होंने कहा कि बिहार जीतने के लिए पूरे राज्य में अच्छा प्रदर्शन जरूरी है. पूरा टीम वर्ग अच्छा होना चाहिए. हमने कहा कि पिछली बार हम कम जिलों से लड़े इस बार हम ज्यादा जिलों से लड़ेंगे जिससे फर्क पड़ेगा. जहां-जहां हम लड़ेंगे वहां-वहां पूरे गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा.
- Sep 23, 2025 16:14 IST
बिहार का चुनाव टेस्ट मैच- दीपांकर भट्टाचार्य
Hamar Bihar Conclave Live Updates: सीपीआई (एमएल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी न्यूज नेशन के हमार बिहार, प्रगति पथ पर कॉन्क्लेव में पहुंचे. पिछले चुनाव में उनकी पार्टी 19 सीटों पर चुनाव लड़ी जिनमें से उन्होंने 12 सीटों पर जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि उनमें से कम से कम 2 सीटें और जीतनी थी. लेकिन 12 ही जीत पाए. महागठबंधन में सीटों की डिमांड पर उन्होंने कहा कि सीटों की डिमांड तो ठीक है हर मैच का अलग-अलग अंदाज होता है. टी-20 का अलग अंदाज होता है, टेस्ट मैच का अलग अंदाज होता है. वनडे इंटरनेशन का अलग है. ये एक तरह से टेस्ट मैच है. जिसमें हर सेशन जीतना होता है. उन्होंने कहा कि बिहार को जीतना है तो एक पार्टी के स्ट्राइक रेट या साउथ बिहार से नहीं होगा.
- Sep 23, 2025 16:00 IST
बिहार से ज्यादा दक्षिण के राज्यों में होती है जातिगत राजनीति- यशवंत देशमुख
Hamar Bihar Conclave Live Updates: सी-वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने कहा कि बिहार से ज्यादा दक्षिण के राज्यों में जातिगत राजनीति होती है लेकिन उसे प्रोग्रेसिव राजनीति नाम दे दिया जाता है. ऐसे क्यों होता है?
- Sep 23, 2025 15:56 IST
मुस्लिम वोट आज भी नीतीश के साथ- यशवंत देशमुख
Hamar Bihar Conclave Live Updates:उन्होंने कहा कि वोट देने का मन किसी एक मुद्दे पर नहीं होता. आज भी मुसलमान नीतीश जी को वोट देंगे. लेकिन सौ फीसदी वोट किसी एक पार्टी को जाना ये मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि सौ फीसदी तो हिंदू भी बीजेपी को वोट नहीं देते.
- Sep 23, 2025 15:45 IST
सीएम के चेहते के रूप में तेजस्वी यादव सबसे ऊपर- यशवंत देशमुख
Hamar Bihar Conclave Live Updates: सी-वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने बिहार में सीएम के चेहरे को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव अभी भी पहले नंबर पर हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष का वोट बैंक 35 से 40 प्रतिशत होता है. जिसमें तेजस्वी मुख्यमंत्री के एक मात्र चेहरा हैं. जो इस समय दूसरी साइड वाला वोट बैंक उसमें नामों की भरमार है. क्योंकि नीतीश जी से नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि ऊब है थकान है. ऊब और थकान में बहुत जमीन आसमान का अंतर होता है.
- Sep 23, 2025 15:35 IST
'जंगल राज की ब्रांडिंग कर उसकी अगली पीढ़ी को वही सजा नहीं दी जा सकती'
Hamar Bihar Conclave Live Updates:जेन-जी की समझ को लेकर यशवंत देशमुख ने कहा कि, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि उसका असर नहीं है, याददाश्त नहीं है या सोच नहीं है. लेकिन किसी एक जंगल राज की ब्रांडिंग के कारण उस नेतृत्व की अगली पीढ़ी को आप वहीं सजा दें ये बाद नई पीढ़ी को गवारा नहीं है. उन्होंने कहा कि वो जजमेंटल नहीं है वो जज नहीं करना चाहते जैसे क्या उत्तर प्रदेश में 2012 में अखिलेश यादव चुनाव लड़े थे तो उनको कॉम्बिनेशन इस कॉम्बिनेशन से क्या अलग था. लेकिन नई पीढ़ी 2012 में अखिलेश यादव के साथ जैसे जुड़ी उससे उन्हें बहुमत मिला. एमवाई के अलावा उन्हें जो मत मिला वो युवाओं का था.
- Sep 23, 2025 15:28 IST
पुरानी बातें बताकर ज्यादा दिनों तक आगे की राजनीति नहीं की जा सकती- यशवंत देशमुख
Hamar Bihar Conclave Live Updates:सी-वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख ने कहा कि, नई पीढ़ी को ज्यादा दिनों तक पुरानी बातें बताकर या पीछे का दिखाकर आगे की राजनीति नहीं की जा सकती.
- Sep 23, 2025 15:22 IST
अनंतकाल से बिहार के जनसामान्य की राजनीतिक चेतना बहुत अलग- यशवंत देशमुख
Hamar Bihar Conclave Live Updates:उन्होंने कहा कि, कुछ समय पहले तमिलनाडु के कुछ नेताओं ने विचित्र सी टिप्पणियां की थीं. तब मैं चेन्नई में था. उन्होंने कहा कि वहां एक चैनल के संपादक मिलने आए तो मैंने उनसे बातचीत के दौरान कहा कि ऐसे क्यों कहते हैं, क्या आपको बिहार का आइडिया है. उन्होंने कहा नहीं, तो मैंने कहा कि यही तो समस्या है. पटना में हर किसी को तमिलनाडु की राजनीति का आइडिया है. लेकिन आपको बिहार का आइडिया नहीं है. तो ये जगह ऐसी है जहां अनंतकाल से जनसामान्य की राजनीतिक चेतना बहुत अलग है.
- Sep 23, 2025 15:17 IST
बिहार के सामान्य जन की राजनीतिक चेतना बहुत अलग-
Hamar Bihar Conclave Live Updates: सी-वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख भी 'हमार बिहार-प्रगति पथ पर' कॉन्क्लेव भी में पहुंचे. कॉन्क्लेव में उनसे पूछा गया कि क्या ये चुनाव बाकी चुनाव से दिलचस्प होने वाला है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, बिहार का ऐसा कौनसा चुनाव पिछले आठ दशकों में ऐसा रहा है जो दिलचस्प नहीं रहा हो. ये बिहार है पूरे भारत के चुनाव एक तरफ और बिहार का चुनाव एक तरफ. उन्होंने बताया कि इसकी वजह यहां की राजनीति नहीं बल्कि यहां के लोग हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के सामान्य जन की राजनीतिक चेतना भी बहुत अलग है.
- Sep 23, 2025 14:45 IST
बिहार में बन रही महागठबंधन की सरकार- अखिलेश प्रसाद सिंह
Hamar Bihar Conclave Live Updates: अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में हम सिर्फ एक सीट किशनगंज की सीट जीते हैं 40 में से 39 सीटें एनडीए ने जीती थीं. उसके एक साल बाद विधानसभा का चुनाव हुआ उसमें एनडीए और महागठबंधन के वोटों में सिर्फ 12 हजार का अंतर था इस बार लोकसभा के चुनाव में एक चौथाई सीटों में हम लोग जीते हैं. यानी 10 सीटें हमने जीती हैं. और वो 39 से 30 पर आ गए हैं. उतना ही लाख का वोट का अंतर रहेगा, महागठबंधन के वोट का अंतर 9 लाख से 10 लाख के बीच में ज्यादा रहेगा उन लोगों से. अगर ये वोट का अंतर रहा तो हम एक तिहाई अंतर से महागठबंधन की सरकार बना रहे हैं.
- Sep 23, 2025 14:32 IST
तेजस्वी यादव के सीएम पद के नाम पर क्या बोले कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह
Hamar Bihar Conclave Live Updates:कांग्रेस के वरिष्ठ अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी यादव के सीएम के चेहरे को लेकर कहा कि वो बिल्कुल क्लियर है समय की बात है. सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी भी अब गठबंधन में जुड़ गई है. ऐसे में सीटें थोड़ी बहुत कम हो सकती है या वही रह सकती है लेकिन ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है समझो सीटों का बंटवारा हुआ मान लिया जाए.
- Sep 23, 2025 14:27 IST
बिहार को मजदूरों की सप्लाई का राज्य बनाकर रखा जा रहा- अखिलेश प्रसाद सिंह
Hamar Bihar Conclave Live Updates: उन्होंने कहा कि वहीं से बिहार की दुर्गति की कहानी शुरू हुई. वो पैकेज बिहार को नहीं मिला. उसके बाद बीजेपी की सरकार बनी पीएम मोदी 2015 में मोतिहारी गए थे. उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में 72 हजार करोड़ की किसानों की लोन माफी हुई. गेहूं और धानी की एमएसपी को हमने दो गुना बढ़ाया. तिलहन और दिलहन की कीमतें भी बढ़ें. कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार को इस लिए ऐसा रखा जा रहा है जिससे बिहार देशभर में मजदूरों की सप्लाई करता रहे. जिससे देशभर में इंडस्ट्री चलती रहेय
- Sep 23, 2025 14:18 IST
बिहार में झूठ बोलकर चुनाव जीत रहे नीतीश कुमार- अखिलेश प्रसाद सिंह
Hamar Bihar Conclave Live Updates: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार में नीतीश कुमार की जीत का कारण बताते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर चुनाव जीत रहे हैं. 2015 में प्रधानमंत्री बिहार में आए. बिहार और बिहारियों के सामने किस प्रकार का झूठ परोसा जाता है. उन्होंने कहा कि बिहार का 2000 में जब बंटवारा हो रहा था, तब मैं विधानसभा में काम करता था, बंटवारे के बिल पर जब बहस हो रही थी तब आडवाणी जी ने कहा कि बिहार को हम पंजाब और हरियाणा बनाएंगे, बिहार को हम एक लाख 80 हजारह करोड़ का पैकेज देंगे.
- Sep 23, 2025 13:59 IST
छात्र सबसे ज्यादा कर रहे बिहार से पलायन- अखिलेश प्रसाद सिंह
Hamar Bihar Conclave Live Updates:कांग्रेस नेता ने कहा कि एक जमाने में बिहार में इंडस्ट्री का जाल बिछा हुआ था. लेकिन अब बिहार 28वें नंबर पर है. बिहार शिक्षा का बड़ा केंद्र होता था. बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय होता था, जिसमें पूरी दुनियाभर के छात्र पढ़ने आते थे लेकिन आज सबसे ज्यादा पलायन छात्रों का ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं वे अब अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा के लिए बाहर भेज रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में फिर चाहे, प्राइमरी शिक्षा हो, माध्यमिक शिक्षा हो या फिर उच्च शिक्षा हो उसमें भी बिहार 28वें नंबर पर है.
- Sep 23, 2025 13:54 IST
इंडस्ट्रलाइजेशन के मामले में बिहार देश में 28वें स्थान पर- अखिलेश प्रसाद सिंह
Hamar Bihar Conclave Live Updates: उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन में घटकर दो प्रतिशत से भी नीचे चला गया है. सभी चीनी मिलों की चिमनियों से धुआं निकलना बंद हो गया है. बिहार प्रगति नहीं कर रहा, हम लोग पीछे जा रहे हैं. नीती आयोग की पिछली तिमाही की रिपोर्ट है. उसमें इंडस्ट्रलाइजेशन के मामले में बिहार देश में 28वें स्थान पर है.
- Sep 23, 2025 13:50 IST
लगातार पिछड़ता जा रहा है बिहार- कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह
Hamar Bihar Conclave Live Updates:कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार तो लगातार पिछड़ता जा रहा है. जब देश आजाद हुआ था. श्रीबाबू के नेतृत्व में बिहार देश में सबसे अच्छा राज्य था. अगर पीछे जाएंगे तो पहली पंचवर्षीय योजना, दूसरी पंचवर्षीय योजना में चीनी मिलें बिहार के हर जिले में होती थीं. अकेले बिहार देश के नेशनल सिटी को 27 प्रतिशत चीनी देने का काम करता था.
- Sep 23, 2025 13:39 IST
जनता देखती है कि आप किस समय क्या काम करते हैं- नितिन नवीन
Hamar Bihar Conclave Live Updates: राहुल गांधी की बिहार में की गई यात्रा का कांग्रेस को कितना फायदा होगा. इसके जवाब में बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी महीने में पूरी राष्ट्रीय कांग्रेस समित की बैठक छत्तीसगढ़ में कराई गई. गुलाब की पंखुड़ियों पर राहुल गांधी और प्रिंयंका गांधी चलकर गए. जनता देखती है कि आप किस समय क्या कर रहे हैं. आपको बिहार में जिस समय भी मौका मिला आपने किया क्या. 10 साल मनमोहन सिंह चुप रहे. 10 साल नरेंद्र मोदी की सरकार का दोनों की तुलना कीजिए कि बिहार को किसने क्या दिया. क्या अधिकारी है आपको बिहार में वोट मांगने का. तमिलनाडु का सीएम बिहार के लोगों को अपमानित करता है वो राहुल गांधी के साथ बिहार में घूमता है तो उन्हें यहां के लोगों से वोट मांगने का क्या अधिकार है.
- Sep 23, 2025 13:31 IST
आरजेडी के साथ आगे नहीं बढ़ सकती कांग्रेस- अशोक चौधरी
Hamar Bihar Conclave Live Updates: अशोक चौधरी ने कहा कि जिस हमें एहसास हुआ कि नीतीश कुमार बिहार के एक मात्र नेता है तब में 360 किमी पैदल चला. भूमिअधिग्रहण बिल के खिलाफ. तब मैंने सोनिया गांधी से जाकर कहा कि लालू प्रसाद यादव के साथ पार्टी नहीं बढ़ सकती. आपको नीतीश कुमार के साथ जाना चाहिए. जब हमने हमने महागठबंधन करने को कहा उसके बाद भी हमने उन्हें कहा जब नीतीश जी बीजेपी के साथ चले तो आप इंडेपेंडेंट रहिए. मैंने सोनिया जी को समझाने की कोशिश की क्योंकि मैं इस पार्टी का राज्य में साढ़े चार साल तक अध्यक्ष रहा. उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस लालू प्रसाद यादव के साथ प्रदेश में रहेगी उसका कुछ नहीं हो सकता.
- Sep 23, 2025 13:26 IST
20 साल पहले बिहार में होता था डॉक्टर और व्यापारियों का अपहरण- अशोक चौधरी
Hamar Bihar Conclave Live Updates: कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 20 साल पहले बिहार में डॉक्टर का अपहरण कर लिया जाता था. यहां के व्यापारियों का अपहरण हो जाता था. वे लोग सत्ता से संरक्षित थे. ऐसे में आपके पास कौन आता. बिहार को ठीक करने में शिक्षा में, स्वास्थ्य में, इंफ्रास्ट्रक्चर में आप काम करते.
- Sep 23, 2025 12:46 IST
पहले भारत सरकार की बीमारू श्रेणी में आता था बिहार- अशोक चौधरी
Hamar Bihar Conclave Live Updates: कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारा बुनियादी ढ़ाचा बढ़ा है. कृषि रोडमैप वन-टू, थ्री-फोर चार कृषि होती है. धान में हम डबल आए, मक्का में हम ढाई गुना आए, सब्जी में हमने अपना उत्पादन दोगुना किया. हमने एमएसपी दिया. फिर एनडीए की सरकार आई उसने टैक्स के दम पर धान खरीदना शुरू किया. फिर गेहूं किया, फिर दलहन शुरू किया. पहले मछली आंध्र प्रदेश से आती थी, अब हमने मछली पर खुद को आत्मनिर्भर किया. अंडा पर हमने खुद को आत्मनिर्भर किया. जो बिहार भारत सरकार की बीमारू श्रेणी में था वो बिहार पिछले पांच साल से कृषि का सबसे बड़ा पुरस्कार इस देश का ले रहा है.
- Sep 23, 2025 12:31 IST
पहले जितना बिहार का बजट था उतना अब शिक्षा विभाग का बजट- अशोक चौधरी
Hamar Bihar Conclave Live Updates: कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने कहा जो पहले बिहार का बजट होता था वो अब मेरे शिक्षा विभाग का बजट है 26 हजार करोड़ रुपये. ये कैसे संभव हुआ. जब नीतीश कुमार सत्ता में आए तब राज्य में सिर्फ 8 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क थी. तब पीएमजीएसवाई से सड़क बनती थी. बिहार में मुख्यमंत्री सड़क योजना नहीं थी. नीतीश कुमार ने अपने बजट से इसका प्रावधान किया. अगले साल मार्च तक हम एक लाख 45 हजार किलोमीटर सड़क बना देंगे. अभी एक लाख 18 हजार किमी सड़कें हैं.
- Sep 23, 2025 12:27 IST
नीतीश कुमार को मिला था बदहाल बिहार- हमार बिहार कॉन्क्लेव में बोले कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी
Hamar Bihar Conclave Live Updates: बिहार के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार के गांव के खराब हालातों पर कहा कि, आरोप लगाना और बात करना अलग बात है. अगर आप डेटा पर बात करते हैं तब समझ में आएगा कि 20 साल में हमने क्या किया. 20 साल की हमारी जवाबदेही है बिहार जिनके हाथ में बीस साल है एनडीए सरकार की जवाबदेही है. हम डेटा पर बात करते हैं. कोई भी कुछ बोल सकता है. आरोपों का दौर है. जब बिहार नीतीश कुमार को मिला था तब बिहार का बजट सिर्फ 26 हजार करोड़ था. अब बिहार का बजट तीन लाख 18 हजार करोड़ रुपये है.
- Sep 23, 2025 12:18 IST
ब्रिज मेंटिनेंस पॉलिसी बनाने वाला बिहार पहला राज्य- नितिन नवीन
Hamar Bihar Conclave Live Updates:बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ब्रिज मेंटिनेंस पॉलिसी की चर्चा रायपुर में रोड कांग्रेस की बैठक में हुई. तब केंद्र सरकार ने काम शुरू किया. सीएम नीतीश के निर्देश पर हमने 2021 में भी ब्रिज मेंटिनेंस पॉलिसी पर काम शुरू कर दिया था. 2022 में इसकी अगुवानी की गई. तो ऐसा नहीं है कि जब पुल गिरने शुरू हुए तब ब्रिज मेंटिनेंस पॉलिसी बनाई गई. आज बिहार देश का पहला राज्य है जहां ब्रिज मेंटिनेंस पॉलिसी बनाई गई है.
- Sep 23, 2025 12:14 IST
जब हम सत्ता में आए तब पुल निर्माण निगम बंद पड़ा था- नितिन नवीन
Hamar Bihar Conclave Live Updates:बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ऐसा नहीं है जब ब्रिज गिरने शुरू हुए तब बिहार में ब्रिज मेंटिनेंस पॉलिसी बनानी पड़ी. उन्होंने कहा कि, बिहार में सीएम नीतीश ने 2005 में सत्ता संभाली तब आप राज्य में ब्रिजों की कल्पना भी नहीं कर सकते थे, यहां का पुल निर्माण निगम बंद पड़ा था, उस संस्था को पुनर्जीवित करते हुए मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से लेकर ब्रिजों का, बिहार नदियों का राज्य है. यहां पर हर छोटी-छोटी दूरी पर किसी नदी का पुल मिल जाएगा. ऐसे में पुलों की जरूरत थी.
- Sep 23, 2025 11:56 IST
शिक्षा और हेल्थ के सेक्टर में अभी काम करने की जरूरत- उपेंद्र कुशवाह
Hamar Bihar Conclave Live Updates:उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि, बिहार की सरकार ने नीतीश कुमार ने सभी सेक्टर में अच्छा काम किया है, लेकिन दो सेक्टर एजुकेशन और हेल्थ में जितना काम होना चाहिए उतना नहीं हुआ है. ये सच है जिसे हम स्वीकार करते हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं कह सकते हैं कि काम जीरो है. काम हुआ है. जब मैं केंद्र में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहा था तब हमने सरकार के शिक्षा में सुधार के लिए दिए थे.
- Sep 23, 2025 11:51 IST
नीतीश कुमार के अनुभव का लाभ बिहार को मिलना जरूरी- उपेंद्र कुशवाह
Hamar Bihar Conclave Live Updates: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि हमने ये कभी नहीं कहा कि नीतीश जी निशांत को राजनीति में लेकर आएं. ये उनका व्यक्तिगत मामला है. लेकिन जेडीयू का कोई तो उत्तराधिकारी होना चाहिए. नीतीश कुमार को जब महसूस हुआ तभी तो दो-तीन साल पहले वह उत्तराधिकारी की बात करने लगे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सरकार चलाने के लंबा अनुभव है. उन्होंने अच्छी सरकार चलाई है. उनकी इस अनुभव का लाभ बिहार को मिले ये जरूरी है.
- Sep 23, 2025 11:47 IST
'तेजस्वी यादव को अभी और मेहनत करने की जरूरत', हमार बिहार कॉन्क्लेव में बोले उपेंद्र कुशवाह
Hamar Bihar Conclave Live Updates: उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव को और मेहनत करने की जरूरत है. अभी कोई गुंजाइश नहीं है मेहनत करें, बिहार की जनता तय करेगी.
- Sep 23, 2025 11:45 IST
नीतीश कुमार ने आरजेडी को पुनर्जीवित कर दिया- उपेंद्र कुशवाह
Hamar Bihar Conclave Live Updates:उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि नीतीश जी ने आरजेडी को पुनर्जीवित कर दिया. कुरामिन दे दिया वरना आरजेडी तो वेंटिलेटर पर था. मौत की ओर आरजेडी बढ़ रही थी. नीतीश जी ने उन्हें पुनर्जीवित कर दिया. इस पॉइंट पर नीतीश जी गलत थे. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. अब हो गया तो चलिए कोई बात नहीं.
- Sep 23, 2025 11:42 IST
आरजेडी के साथ जाना बहुत बड़ी गलती थी, हमार बिहार कॉन्क्लेब में बोले उपेंद्र कुशवाह
Hamar Bihar Conclave Live Updates: राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि, तेजस्वी और हमारा रास्ता अलग-अलग है. इसीलिए हमने उस वक्त नीतीश जी से कहा. नीतीश जी ने आरजेडी के साथ जाने की जीवन में सबसे बड़ी गलती की. आरजेडी के साथ जाना नीतीश जी का जाना बहुत बड़ी गलती थी.
- Sep 23, 2025 11:38 IST
तेजस्वी यादव के कोई दिक्कत नहीं- उपेंद्र कुशवाह
Hamar Bihar Conclave Live Updates:तेजस्वी यादव से मतभेद के सवाल पर राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि, व्यक्तिगत रूप से उन्हें किसी से कोई दिक्कत नहीं है. ये लोकतंत्र है. संविधान ने सभी को अपने हिसाब से राजनीति करने की आजादी दी है. लेकिन राजनीतिक अपने हिसाब से चलती है.
- Sep 23, 2025 11:35 IST
बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी- उपेंद्र कुशवाह
Hamar Bihar Conclave Live Updates: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाह ने न्यूज नेशन के कॉन्क्लेव में कहा कि एनडीए अब फिक्स है. सौ फीसदी एनडीए के साथ हैं. सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके दल को कितनी सीटें मिलेंगी. इस बारे में यहां बात करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को हमारी सीटों की चिंता नहीं करनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि अब विपक्ष के साथ जाने का कोई मतलब नहीं है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.