हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा बयान, कहा - विस्मरण के शिकार हो चुके हैं सीएम

बिहार विधानसभा सत्र में हंगामे के बीच बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
Haribhushan Bachaul nitish kumar

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार विधानसभा सत्र में हंगामे के बीच बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. बचौल ने कहा कि मुख्यमंत्री विस्मरण का शिकार हो गए हैं उन्होंने अपने आप को कल दो बार गृह मंत्री कहा है, जिससे ये साबित हो रहा है कि वह विस्मरण के शिकार हो चुके हैं. आगे उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं मुख्यमंत्री जी का हेल्थ कार्ड जारी हो और बिहार के 13 करोड़ जनता के हित में वो राजनीति से सन्यास ले लें.

JDU विधायक का पलटवार

वहीं, बीजेपी विधायक हरिभूषणं बचौल के द्वारा सीएम का हेल्थ कार्ड मांगे जाने के बयान पर जेडीयू के विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि राज्य सरकार 240 बेड का अस्पताल बना रही है. बीजेपी के तमाम नेता सत्ता से बेदखल होने के बाद उनकी मानसिक स्थिति खबर हो गई है. इन्ही तमाम लोगों के राज्य सरकार 240 बेड का अस्पताल बना रही है. ये सभी लोग वहीं भर्ती हो जाए, बीजेपी के सभी लोगों का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है.

सदन में हंगामा

वहीं, सदन के बाहर बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. गिरते कानून व्यवस्था सहित शिक्षक नियोजन को लेकर सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बिहटा में छात्र के अपहरण के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की.

भाकपा माले के विधायकों का प्रदर्शन

बिहार में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर आज फिर सदन के बाहर भाकपा माले के विधायकों ने प्रदर्शन किया. साथ ही भाकपा माले के विधायकों ने सरकार से कुल बजट का 10 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च करने की मांग की.

तेजस्वी यादव का बयान

साथ ही आपको बता दें कि कल विधानसभा में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई चाहत नहीं है. जिसके बाद अब तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी नेता पवन जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बयान का साफ मतलब है कि अगर जरुरत पड़ी तो वो कांग्रेस के कुछ विधायकों को अपने साथ ले लेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को खुश करने के लिए सदन के अंदर ये बयान दिया है. वहीं, तेजस्वी यादव के इस बयान पर आरजेडी नेता ने कहा कि कोई जल्दी और हड़बड़ी नहीं है सीएम बनने की तेजस्वी यादव जनता के बीच पॉपुलर और अभी सीएम बनने की कोई जल्दी बाजी नहीं.

HIGHLIGHTS

  • हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा बयान 
  • बचौल ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
  • सीएम विस्मरण के शिकार हो चुके- बचौल
  • 'जनता के हित में सीएम राजनीति से सन्यास लें'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Bihar Assembly Bihar Vidhan Sabha Haribhushan Thakur Bachaul
Advertisment
Advertisment
Advertisment