मुंगेर में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित हाइवा चाय का दुकान तोड़ते हुए एक घर में जा घुसा. हादसमें 10-12 लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घायलों को आनन फानन में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला सफियावाद थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर डकरा नाला सतखजुरिया के पास का है. वहीं, हाईवा चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तड़के 4:30 बजे के करीब लखीसराय की तरफ से आ रही तेज रफ्तार 18 चक्का हाईवा अनियंत्रित हो गया और एक ऑटो, तीन ई रिक्शा को रौंदते हुए चाय की दुकान को तोड़ते हुए एक घर में घुस गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा बहुत ही तेज गति से आ रहा था. हादसे में 10-12 लोगों को चोटें आई हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दूसरी तरफ हाइवा चालक मौके से फरार हो गया लेकिन खलासी को लोगों ने पकड़ लिया. यहां अच्छी बात ये रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. पुलिस फरार ट्रक डाईवर की तलाश कर रही है और ट्रक को जब्त कर लिया है.
पुलिस हाइवा के मालिक का भी पता लगाने में जुटी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ घायल लोगों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद छुट्टी दे दी गई है. लोगों के मुताबिक, हाइवा चालक नशे में दिख रहा था. जैसे ही हादसा हुआ वैसे ही भीड़ का फायदा उठाकर हाइवा चालक फरार हो गया. वहीं, मौके पर पकड़े गए खलासी को पुलिस अपने साथ थाने ले गई. पुलिस खलासी से ड्राइवर व मालिक के बारे में पूछताछ कर रही है.
HIGHLIGHTS
- मुंगेर में बड़ा सड़क हादसा
- हाईवा ने दुकान, घर को तोड़ा
- ई-रिक्शा टेंपो में भी मारी टक्कर
- 10-12 लोग हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand