8वीं पास लड़के ने ढूंढा शराब बेचने का नायाब तरीका, जानकर दंग रह गई पुलिस

हाजीपुर कारोबारी लगातार नया-नया प्रयोग कर रहें है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि राघोपुर दियारा से बाइक के सहारे शराब की तस्करी हो रही है और उत्पाद विभाग को उस बाइक का नंबर भी मिला.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sharab seller

शराब बेचने का नायाब तरीका( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

हाजीपुर कारोबारी लगातार नया-नया प्रयोग कर रहें है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि राघोपुर दियारा से बाइक के सहारे शराब की तस्करी हो रही है और उत्पाद विभाग को उस बाइक का नंबर भी मिला. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और दियारा रहिमापुर के पास बाइक रोक लिया और बाइक की जांच करने लगे. पहले तो उत्पाद विभाग के हाथ कुछ भी नहीं लगा, लेकिन जब बारीकी से जांच की गई तो बाइक की टंकी में पेट्रोल की जगह शराब भरा हुआ था. इसे देखकर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी भी दंग रह गए. गिरफ्तार युवक का नाम मनजीत कुमार है, जो तेरसिया दियारा का रहनेवाला है. उससे पूछताछ की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- आतंकी होने के शक में जेल में बंद है इंदल, मां ने लगाई रिहाई की गुहार

8वीं पास लड़के ने ढूंढा शराब बेचने का नायाब तरीका
सबसे मजेदार बात यह रही कि पकड़े जाने के बाद खुद मनजीत कुमार ने कैमरे के सामने बताया कि उसने आठवीं तक की पढ़ाई की है और शराब बेचने का यह नायाब तरीका उसने खुद ही इजाद किया है. इतना ही नहीं मनजीत ने यह भी बताया कि किस तरीके से शराब खरीदता है और किस तरीके से बेचता है. इस बीच उत्पाद पुलिस को एक और चौंकाने वाली जानकारी मिली कि जिस नंबर की गाड़ी को उत्पाद पुलिस ने पकड़ा है. 

उसी नंबर की गाड़ी को उत्पाद विभाग नवंबर, 2022 में भी पकड़ चुकी है, जो अब तक थाने में है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि शराब बंदी वाले बिहार में क्या रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं का एक तबका भटक रहा है. चंद रुपयों की लालच में अपने भविष्य को अंधकार में डाल रहा है, तो इसका जिम्मेवार कौन है.

HIGHLIGHTS

  • 8वीं पास युवक कर रहा था शराब तस्करी
  • शराब तस्करी का ढूंढा नायाब तरीक
  • तरीका जानकर हाजीपुर पुलिस दंग

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news hindi news update bihar local news बिहार न्यूज Hajipur News Hajipur sharab sharab taskari unique way to sell liquor शराब तस्करी
Advertisment
Advertisment
Advertisment