Advertisment

रोहतास में ठेले पर स्वास्थ्य व्यवस्था, तेजस्वी यादव की उम्मीदों पर लगाया जा रहा पलीता

ताजा मामला रोहतास जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर का है जहां टीबी के मरीज को गंभीर स्थिति होने के कारण अस्पताल में एक ठेले पर मरीज को परिजनों के द्वारा लाया गया.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
swasthya kendra

मरीज के लिए एंबुलेंस नहीं मिल पा रही है!( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने 60 दिनों के भीतर स्वास्थ्य व्यवस्था का कायाकल्प का दावा किया था लेकिन रोहतास से अक्सर ऐसी तस्वीर सामने आती है कि स्वास्थ्य सिस्टम का मजाक बन जाता है. ताजा मामला रोहतास जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर का है जहां टीबी के मरीज को गंभीर स्थिति होने के कारण अस्पताल में एक ठेले पर मरीज को परिजनों के द्वारा लाया गया. परिजनों के मुताबिक उन्होंने टोल फ्री नंबर पर काफी देर तक ट्राई करने के बाद भी उन्हें एंबुलेंस नहीं मिला. मरीज की हालत गंभीर हो रही थी. इसलिए उसे तीन किलोमीटर धक्का देकर ठेले पर लादकर लाना पड़ा. परिजन ठेला लेकर जब अस्पताल पहुंचे तो वहां भी अस्पताल परिसर में ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला. मरीज की हालत इतनी खराब थी कि परिजन ठेला को सीधे अस्पताल में लेकर घुस गए. इसके बाद डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी मरीज का ईलाज करने में जुटे.

publive-image

दरअसल, करगहर प्रखंड क्षेत्र के डिभियाँ निवासी जोखन पासवान की अचानक से तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने कई बार एम्बुलेंस के लिए कॉल किया पर संपर्क नही हो पाया. मरीज की बिगड़ती तबीयत देख आनन-फानन में परिजनों ने उसे एक ठेले पर लाद कर अस्पताल पहुंचे.  वहीं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मरीज को बेहतर ईलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

publive-image

102 को लेकर जागरुकता की है कमी

एक तरफ सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने का दावा करती है लेकिन लोगों को जागरूक किए जाने का काम नहीं करती. जानकारी के अभाव से सरकारी सुविधाओं को नहीं ले पाते है. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस को लेकर जागरूकता नहीं होने की वजह से आज भी लोग जान जोखिम में डालकर अस्पताल पहुंचते हैं. ऐसे में दुर्घटना एवं अचानक तबीयत बिगड़ने पर 102 पर कॉल कर एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.

रिपोर्ट: मिथिलेश कुमार

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव की मेहनत पर पानी फेर रहा स्वास्थ्य महकमा
  • मरीजों को समय पर नहीं मिल पाता एंबुलेंस
  • कभी ठेले पर तो कभी रिक्शे से लाए जाते हैं मरीज

Source : News State Bihar Jharkhand

Rohtas News Rohtas Medical News Rohtas Samachar
Advertisment
Advertisment
Advertisment