लैंड फॉर जॉब्स मामले में तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आज इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. CBI और तेजस्वी यादव के वकील अपना-अपना पक्ष रखेंगे. जिसके बाद तय होगा कि चार्जशीट उपयुक्त है या नहीं. आपको बता दें कि 3 जुलाई को CBI ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी. इस नई चार्जशीट में तेजस्वी यादव आरोपी हैं. अगर सुनवाई ने बाद कोर्ट सप्लीमेंट्री चार्जशीट को स्वीकार कर लेती है तो तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती है. फिर उन्हें कोर्ट से इस मामले में जमानत लेनी होगी.
आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में CBI ने 11 अप्रैल को तेजस्वी से 8 घंटे पूछताछ की थी. तेजस्वी यादव से दो शिफ्ट में सवालों के जवाब पूछे थे. वहीं, इस मामले में CBI के समन को रद्द करने के लिए तेजस्वी ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन वहां से उन्हें झटका लगा था और हाईकोर्ट ने समन को रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था.
लैंड फॉर जॉब मामला
- 14 साल पुराना केस है लैंड फॉर जॉब स्कैम
- स्कैम के दौरान रेल मंत्री थे लालू प्रसाद यादव
- साल 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे लालू यादव
- लालू पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप
- नौकरी देने के बदले लोगों की लिखवाई थी जमीन
- मामले में CBI ने 18 मई को दर्ज किया था केस
- सब्स्टीट्यूट के तौर पर हुई थी भर्तियां- CBI
- रेलवे में ग्रुप-D के पदों पर हुई थी भर्ती- CBI
- जमीन का सौदा करने बाद किए गए रेगुलर- CBI
- CBI ने 3 जुलाई को की थी चार्जशीट दायर
- चार्जशीट में तेजस्वी का नाम किया गया शामिल
- स्कैम में पहले लालू-राबड़ी समेत थे 17 आरोपी
HIGHLIGHTS
- लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज
- राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी मामले में सुनवाई
- CBI और तेजस्वी यादव के वकील रखेंगे पक्ष
- फिर तय होगा कि चार्जशीट उपयुक्त है या नहीं
Source : News State Bihar Jharkhand