बिहार में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ज्यादातर जिलों में तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड के पार जा चुका है. राजधानी पटना समेत 10 अन्य जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार है. वहीं, शेखपुरा 44 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सूबे का सबसे गर्म जिला बना हुआ है. वहीं, 22 जिलों के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव का पूर्वानुमान किया है, जिसमें राजधानी पटना भी शामिल है. इसके साथ ही कुछ दिनों के लिए सीवियर हीटवेव का भी पूर्वानुमान है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. 11 जून तक मौसम में ऐसी ही तल्खी बनी रहेगी और अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और इजाफा होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 11 जून तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
सीवियर हीटवेव का आकलन
ऐसे में डॉक्टरों की भी सलाह है कि मध्य दोपहरी में निकलने से परहेज करें और पूरी तरीके से सावधान और सतर्क रहें. आपको बता दें कि गर्मी का असर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. दोपहर के समय में सड़कें आग उगल रही हैं. गर्म हवा चलने से लू के थपेड़ों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गुरुवार की सुबह सूरज की किरण निकलने के साथ गर्मी तेज हो गई. आगामी दिनों में कई जिलों में पारा 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार
अप्रैल की अपेक्षा मई माह में बारिश का दौर चला. इससे गर्मी का असर नजर नहीं आया. वहीं, दिन- रात ठंडे रहे. मई माह के अंतिम सप्ताह में बारिश का दौर थम जाने के बाद, गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिन के साथ रातें भी गर्म होनी शुरू हो गई हैं. लोग गर्मी से बचने के लिए मुंह को कपड़े से ढ़ककर, छाता लेकर चलते नजर आए. गर्मी में लोग पानी और ठंडी चीजें ज्यादा खाने और पीते नजर आए.
HIGHLIGHTS
- बिहार में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार
- राजधानी पटना समेत 10 जिलों में पारा हुआ 43 डिग्री सेंटीग्रेड के पार
- 44 डिग्री सेंटीग्रेड के पार शेखपुरा बिहार का सबसे गर्म जिला
Source : News State Bihar Jharkhand