तपती गर्मी से तड़पते बिहार वासी राहत के लिए बादलों का इंतजार कर रहे थे. फिर मॉनसून सक्रीय हुआ. बादल घिरे और बरसे भी. बरसे तो ऐसे बरसे की राहत का इंतजार कर रहे लोगों का सामना आसमानी आफत से हुआ. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. ऐसे भी इलाके हैं जिनमें जहां तक नजरें जाती है, पानी ही पानी नजर आता है. बिहार में मानसून इस कदर आफत बरसाएगी किसी ने सोचा भी नहीं था. गर्मी से राहत की उम्मीद थी, लेकिन राहत कब आफत बन गई पता ही नहीं चला.
पटना की सड़कों पर पानी ही पानी
बिहार की राजधानी पटना में तो बारिश ने सड़कों के साथ शासन प्रशासन के दावों को भी बहा दिया है. पटना सिटी हल्की बारिश को भी नहीं झेल पा रही है. सड़कों पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है. अशोक राजपथ पर सड़क धंस गई. लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन प्रशासन को कोई चिंता नहीं है. हालांकि पटना सिटी का ऐसा नजारा आपको हर साल ही दिखाई देता है.
कटिहार के कई इलाकों में बुरा हाल
कटिहार में मानसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. 2 दिनों की बारिश के बाद ही कटिहार की ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया. सबसे बुरा हाल दुर्गा स्थान चौक, गामी टोला सड़क, बिनोदपुर सड़क, न्यू मार्केट रोड, प्रकाश टॉकीज के सामने का है. हालांकि हर साल कटिहार बरसात के दिनों में टापू बन जाता है, लेकिन ना तो शासन और ना ही प्रशासन को जनता का कोई ध्यान आता है. जिसका नतीजा है कि जलभराव की ये समस्या लोगों के लिए अभिशाप बन गई है.
रोहतास के बालू घाट पर नदी में फंसे ट्रक
रोहतास में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. जहां बारिश के बाद नदी का जलस्तर ऐसा बढ़ा कि बालू घाट के पास 24 से ज्यादा ट्रक नदी में फंस गए. इंद्रपुरी ओपी क्षेत्र में कल रात में मूसलाधार बारिश हुई थी. जिससे सोन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस इलाके से बालू की निकासी की जा रही थी. तभी अचानक जल स्तर बढ़ने से सभी ट्रक नदी में फंस गए. वहीं, एक कार पूरी तरह से पानी में समा गई है. इस नजारे को जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें : क्या मानसून सत्र में आ सकता है UCC, जानिए कितनी चुनौती से भरा है यूनिफार्म सिविल कोड
भागलपुर में धंसी सड़क
कुछ ऐसा ही नजारा भागलपुर में दिखा, यहां बारिश के बाद अचानक सड़क धंस गई और इसी के साथ बारिश ने स्मार्ट सिटी के सड़क की पोल खोल दी. दरअसल बारिश के बाद बरारी पॉलटेक्निक कॉलेज के पास सड़क धंस गई. सड़क से बालू लोडेड हाइवा के गुजरने के दौरान ये हादसा हुआ. जिसके बाद जेसीबी की मदद से हाइवा को बाहर निकाला गया. इस हादसे के बाद से ही एक बार फिर सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि पिछले साल ही ये सड़क बनकर तैयार हुई थी.
जल जमाव की परेशानी सिर्फ पटना, रोहतास या भागलपुर की नहीं है. बल्कि पूरे बिहार में बारिश यूं ही हाहाकार मचा रहा है. हर साल ये प्रदेश बारिश में डूबता है और जनता त्राहिमाम करती है. प्रकृति की मार शासन प्रशासन की अनदेखी की वजह से जनता दोहरी मार झेलने को मजबूर हो जाती है.
HIGHLIGHTS
- पानी-पानी हुई जिंदगानी
- बिहार में बरस रही आसमानी आफत
- सड़कों पर सैलाब... परेशानी बेहिसाब
- पहली बारिश ने खोली 'सिस्टम' की पोल
Source : News State Bihar Jharkhand