भारत के पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर तक जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसका असर उत्तर से लेकर मध्य भारत तक घना कोहरा, शीतलहर के साथ सर्दी का सितम जारी है. जबरदस्त ठंड से दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के लोग कांप रहे हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि नए साल के पहले हफ्ते से ही ठंड रफ्तार पकड़ेगी और उत्तर, मध्य और उत्तर-पूर्व भारत के राज्यों में प्रचंड ठंड पडे़गी.
पटना में ठंड का सितम जारी है. ठंड और कोहरे का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. डीएम ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूल को 7 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. बांका में सर्दी का सितम जारी है. ठंड और कोहरे का डबल अटैक लोगों पर पड़ रहा है. लोगों की रोज मर्रा की जिंदगी पर खासा असर पड़ा है. सड़कों पर भी गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. कम ही गाड़ियां सड़कों पर रेंगती हुई नज़र आ रही हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते बारिश होने की संभावना कम रहेगी. साथ ही आसमान आंशिक रूप से आने वाले 2 दिनों में आसमान में कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
कोहरे और ठंड का सितम बढ़ता ही जा रहा है. लोगों की साथ ही मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. लिहाज़ा सर्दी के सितम को देखते हुए ज़िले स्कूल बंद करने का फैसला किया है. बांका में तीन जनवरी तक सभी सरकारी, गैर सराकारी और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघों के आदेश पर स्कूलों को जारी किया गया है. वहीं, सीवान में ठंड का सितम जारी है. लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोग घर में कैद होने को मजबूर है. जिला प्रशासन ने बढ़ते ठंड को लेकर क्लास 1 से 5 तक छुट्टी देने के निर्देश दिए हैं.\
HIGHLIGHTS
- देश के पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बर्फबारी
- उत्तर से मध्य भारत तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड
- नए साल में फिर जोर पकड़ेगी ठंड
- पटना में ठंड का सितम जारी
Source : News State Bihar Jharkhand