सात समंदर पार इंग्लैंड में रहने वाली हेलन बांका के अमित को दिल दे बैठी और अब भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अमित कुमार के साथ शादी कर ली. अमित कुमार भी इंग्लैंड में इंजीनियर की नौकरी करते थे. इसी क्रम में अमित की मुलाकात हेलन से हुई. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और अब दोनों ने शादी कर ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, बांका के चान्दन प्रखंड के बिरनियां पंचायत के लुरीटांड गांव निवासी अमित कुमार की इंग्लैंड में नौकरी के दौरान हेलन नाम की लड़की से मुलाकात होती है. दोनों को एक - दूसरे से प्यार हो जाता है. दोनों ही अपने परिवार की सहमति से गुरुवार को देवघर के एक मैरिज हॉल में शादी कर सात जन्मों के बंधन में बंध गए. अमित और हेलन के शादी के चर्चे पूरे सिर्फ बांका ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है. अमित की दुल्हन हेलन को भारतीय संस्कृति पसंद है और यही कारण है कि इंग्लैंड में रहने के बावजूद शादी हिंदू रीति रिवाज से ही हेलन ने करने का फैसला किया. वहीं विदेशी दुल्हन को देखने के लिए गांव में महिलायें एवं बच्चियों की भीड़ लग रही है.
रिपोर्ट: बिरेंद्र
इसे भी पढ़ें-नशा मुक्ति दिवस: ज्ञान भवन में कार्यक्रम, CM नीतीश रहेंगे मौजूद
Source : News State Bihar Jharkhand