बिहार (Bihar) के सियासी गलियारे में कोई होली प्रचलित थी, तो वो थी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की होली. ढोल और झाल के साथ कुर्ता फाड़ होली. लालू चारा घोटाले में सज़ायाफ़्ता हुए, तो लालू स्टाइल की होली भी जाती रही. इस वर्ष कोरोना का शोर रहा, तो बिहार के राजनीतिक गलियारे में और शान्ति दिखी. मगर इस होली को लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज़ प्रताप यादव ने रंगीन बना दिया है.
यह भी पढ़ें- MP Political Crisis: ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 6:30 बजे बीजेपी में शामिल होंगे
तेज प्रताप ने लालू के पसंद वाला गीत गाया
तेज प्रताप अलग बंगले में रहते हैं और वहां लालू के अंदाज़ में महफिल सजाई. ढोल झाल के साथ गाना गाना शुरू किया. ब्रज से गायकों की टीम आई थी. साथ ही तेज प्रताप ने भी वही होली के गीत गाया, जो लालू प्रसाद को पसंद है. इन सबके बीच झलक कुर्ता फाड़ होली की भी दिखी.
यह भी पढ़ें- राणा कपूर ने किया 4300 करोड़ रुपये कालाधन को किया सफेद
मां राबड़ी देवी से लिया आशीर्वाद
तेज प्रताप बंगले के बाहर गुज़रने वालों को रंग लगाते दिखे. इसके बाद साइकिल पर सवार होकर मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेने 10 सर्कुलर रोड वाले बंगले पर भी गए. इधर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने भी अपने बंगले पर होली का रंग जमाया. अपनी पत्नी के साथ ढोल बजा खूब होली के गीत गाये. बाकी जगहों पर होली के मौके पर सन्नाटा ही पसरा रहा.