Advertisment

यहां हुआ था होलिका का दहन, होली त्योहार का बिहार से खास कनेक्शन

होली त्योहार की तैयारियां पूरे देश में जोरों शोरो से चल रही है, लेकिन होली से पहले पूरे देश होलिका दहन की परम्परा है. कहा जाता है कि होलिका दहन के साथ ही लोग आपसी बैर और बुराइयों को भी उस अग्नि में जला देते हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
holika dahan

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

होली त्योहार की तैयारियां पूरे देश में जोरों शोरो से चल रही है, लेकिन होली से पहले पूरे देश होलिका दहन की परम्परा है. कहा जाता है कि होलिका दहन के साथ ही लोग आपसी बैर और बुराइयों को भी उस अग्नि में जला देते हैं. होलिका दहन की कहानी भी बच्चे-बच्चे को पता है, लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि होलिका दहन का नाता बिहार राज्य से है. क्योंकि होलिका का दहन कहीं और नहीं बल्कि बिहार के ही पूर्णिया जिले में हुआ था.

Advertisment

सिकलीगढ़ धरहरा में होलिका का दहन

किवदंतियों की मानें तो होलिका राक्षस राज्य हिरणकश्यप की बहन थी, जो अपने भाई के कहने पर विष्णु भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए आग में बैठ गई, लेकिन अग्निदेव ने भक्त प्रह्लाद को बचा लिया और होलिका खुद आग में जलकर राख हो गई. मान्‍यता है कि इस त्‍योहार को मनाने की शुरुआत बिहार के पूर्णिया जिले से ही हुई थी. क्योंकि पूर्णिया जिले के बनमनखी के सिकलीगढ़ धरहरा में ही होलिका का दहन हुआ था. यहां आज भी होलिका दहन से जुड़े अवशेष बचे हैं. इतना ही नहीं भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए जिस खम्भे से भगवान नरसिंह का अवतार हुआ था वो खंभा भी यहां मौजूद है.

भगवान नरसिंह के अवतार

Advertisment

जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर बनमनखी प्रखंड के धरहरा गांव में एक प्राचीन मंदिर है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यहीं भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए एक खंभे से भगवान नरसिंह ने अवतार लिया था. भगवान नरसिंह के अवतार से जुड़ा खंभा जिसे माणिक्य स्तंभ कहा जाता है वो आज भी यहां मौजूद है. लोगों की मानें तो इसे कई बार इस खंबे को तोड़ने की कोशिश की गई. हालांकि ये टूटा तो नहीं, लेकिन ये स्तंभ झुक गया. भगवान नरसिंह के अवतार से जुड़ा ये खंभा कभी 400 एकड़ में फैला था, आज ये घटकर 100 एकड़ में ही सिमट गया है. भगवान नरसिंह के इस मनोहारी मंदिर में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शंकर समेत 40 देवताओं की मूर्तियां स्थापित है.

सभी मुरादें होती हैं पूरी 

नरसिंह अवतार के इस मंदिर के दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं. यहां हर साल धूमधाम से होलिका दहन होता है और यहां होलिका जलने के बाद ही दूसरी जगह होलिका जलाई जाती है. कहते हैं कि इस मंदिर में आने से श्रद्धालुओं की सभी मुरादें पूरी हो जाती है.

Advertisment

बुराई पर अच्छाई की जीत

मंदिर से जुड़ी एक और मान्यता है वो ये कि जो भी भक्त यहां धुरखेल होली यानी राख और कीचड़ से होली खेलता हो उसकी मनोकामना सीधे भगवान तक पहुंचती है. कहा जाता है कि जब होलिका जल गई थी और प्रह्लाद चिता से सकुशल वापस आ गए थे तब लोगों ने राख और मिट्टी एक-दूसरे पर लगाकर खुशियां मनाई थीं. तभी से होली की भी शुरूआत हुई थी. ऐसे में होली के दिन इस मंदिर में लाखों श्रद्धालु आते हैं और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस त्योहार को धूम-धाम से मनाते हैं.

रिपोर्ट : प्रफ़ुल्ल झा

Advertisment

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमला: अपने बयान से तेजस्वी का यू टर्न, कहा-'जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई'

HIGHLIGHTS

  • सिकलीगढ़ धरहरा में होलिका का दहन
  • भगवान नरसिंह के अवतार
  • सभी मुरादें होती हैं पूरी 
  • बुराई पर अच्छाई की जीत
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

Happy Holika Dahan holi Holi 2023 Bihar News Holi Festival
Advertisment
Advertisment