शराब पीकर होमगार्ड के जवान ने काटा हंगामा, अफसरों पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप!

विद्यालाल यादव नामक होमगार्ड के जवान ने जिले के होमगार्ड विभाग के अधिकारियों पर पैसे लेकर रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का आरोप लगाया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
khulasa

होमगार्ड के जवान ने अफसरों पर 20 हजार मांगने का आरोप लगाया( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

सीवान जिले से एक तस्वीर सामने आयी है, जिसने बिहार में शराबबंदी के दावों की पोल खोलकर रख दी है. जी हां!  जिस बिहार में सरकार के साथ-साथ प्रशासन शराबबंदी को लेकर अपनी पीठ थपथपाता है तो उसी बिहार के सीवान में नशे में धुत होमगार्ड के जवान ने जिस तरह से बीच सड़क पर हंगामा किया, वो सभी दावों को धता बताने के लिए काफी है. नशे में धुत होमगार्ड के जवान ने इस दौरान अपने ही डिपार्टमेंट के अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

विद्यालाल यादव नामक होमगार्ड के जवान ने जिले के होमगार्ड विभाग के अधिकारियों पर पैसे लेकर रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने का आरोप लगाया है. होमगार्ड जवान विद्या लाल यादव के मुताबिक होमगार्ड कार्यालय में एक साल रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के लिए उससे 20 हजार रुपए की मांग की गई है. माना जा रहा है कि विद्या लाल यादव इस बात से उखड़ गया और शराब पीकर सारी सच्चाई सरेआम बक दी गई. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि जो आरोप होमगार्ड के जवान द्वारा विभाग के अधिकारियों पर लगाए गए हैं उनकी जांच होगी या फिर ठंडे बस्ते में एक जवान के आरोपों को डाल दिया जाता है. साथ ही बिहार में शराबबंदी की पोल एक बार फिर से खुल गई है.

ये भी पढ़ें-Bihar Crime News: गैंगवार से दहला मोतिहारी, बिजली विभाग के ठेकेदार की बेरहमी से हत्या

बिहार में सक्रिय हैं शराब व नशे के कारोबारी

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद इसके राज्य में नशे के कारोबारी सक्रियता से काम कर रहे हैं. बीते 24 घंटों में भी अलग-अलग जिलों में शराब माफियाओं और नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. मोतिहारी पुलिस द्वारा प्राप्त गुप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेहसी थानांतर्गत 01 टैकलोरी वाहन के जॉच के क्रम में 112 किग्रा गांजा, 87 पीस (प्रति पीस 100 एम.एल) ऑनरेक्स कफ सिरप व 02 मोबाइल के साथ 02 तस्करों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, बिहार पुलिस के मद्यनिषेध इकाई के द्वारा समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र से 585 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है और 01 पिकअप तथा पार्सल/कुरियर का सामान बरामद किया गया है और जब्त किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • होमगार्ड के जवान ने जमकर काटा हंगामा
  • शराब पीकर होमगार्ड के जवान का हंगामा
  • विभाग के अफसरों पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
  • रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
  • अफसरों पर 20 हजार रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Siwan News Siwan Crime news Homgaurd Siwan Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment