Advertisment

Amit Shah: आज बिहार के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, लखीसराय में करेंगे जनसभा

आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर रहेंगे. अमित शाह लखीसराय में आम सभा को संबोधित करेंगे. शाह के दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गई है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
amit shah

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर रहेंगे. अमित शाह लखीसराय में आम सभा को संबोधित करेंगे. शाह के दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गृह मंत्री के दौरे को लेकर कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश दिये गए. अमित शाह के सभा स्थल तक बिना जांच के कोई भी व्यक्ति पंडाल के अंदर नहीं जा सकेंगे. अशोकधाम मंदिर के पास हेलीपेड स्थल से लेकर गांधी मैदान तक होने वाले सभा स्थल तक पुलिस छावनी में तब्दील होगा. इसके लिए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है.

Advertisment

विजय सिन्हा का बयान

अमित शाह के दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि अमित शाह बिहार के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. बिहार के पहले मुख्यमंत्री कृष्ण सिंह की कर्मभूमि से देश के गृहमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ शंखनाद करेंगे. वहीं, उन्होंने मुंगेर के सांसद ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ ललन सिंह बात करते थे आज उसी भ्रष्ट लोगों के साथ ललन सिंह बैठकर राजनीति कर रहे हैं आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता इसका जवाब देगा.

यह भी पढ़ें : Jharkhand News: 30 जून को मनाया जाएगा हूल दिवस, कार्यक्रम में CM Soren होंगे शामिल

Advertisment

वार-पलटवार जारी

गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू-आरजेडी, कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला तो बीजेपी ने भी पलटवार किया है. JDU एमएलसी नीरज कुमार ने शाह के दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह का मुंगेर दौरा यह बताता है कि अमित शाह भयभीत हो गए हैं, डर गए हैं, विपक्ष की मीटिंग के बाद, यहां जब विपक्षी एकजुटता का संदेश हुआ है तो वो डरे हुए हैं. RJD एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने इस पर कहा कि वह आते रहें उससे कोई डर नहीं है, आते-जाते रहें कोई फ़र्क नहीं पढ़ने वाला अमित शाह से. इस पर BJP एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो राजद छाती क्यों पीट रही है? जब कोई फर्क पढ़ने वाला ही नहीं है तो क्यों घबराए हुए हैं? क्यों अमित शाह का नाम ले रहे हैं नाम नहीं लेना चाहिए? 

शाह के लखीसराय दौरे के मायने

Advertisment
  • बिहार में 12 लोकसभा सीटों पर कड़ी चुनौती
  • कड़ी चुनौती वाली सीटों में मुंगेर भी शामिल
  • इन सीटों पर बीजेपी ने तैयार की है खास रणनीति
  • अमित शाह का दौरा इसी रणनीति का हिस्सा
  • मुंगेर सीट पर जीत चाहती है बीजेपी
  • मंडल से लेकर बूथ स्तर तक नेता प्रचार में जुटे
  • 2004 में मुंगेर सीट पर RJD ने दर्ज की थी जीत
  • 2009 में ललन सिंह ने मुंगेर सीट पर किया कब्जा
  • 2014 में NDA उम्मीदवार वीणा देवी ने दर्ज की जीत
  • 2019 में ललन सिंह दोबारा मुंगेर से जीतकर सांसद बने
  • 2024 में मुंगेर सीट पर बीजेपी की नजर

HIGHLIGHTS

  • कल बिहार के दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह
  • मुंगेर में जनसभा कर बनाएंगे माहौल
  • तैयारियों में जुटे BJP नेता
Advertisment

Source : News State Bihar Jharkhand

Amit shah lakhisarai Visit amit shah Amit Shah Bihar Visit Bihar BJP
Advertisment
Advertisment