बिहार की राजधानी पटना में आज एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये हादसा एक ई रिक्शा पर ट्रक के पलट जाने की वजह से हुआ है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. सड़क हादसे की वजह से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
6 लोगों की मौके पर मौत
एक बार फिर से राजधानी पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां बख्तियारपुर में बेकाबू ट्रक अचानक सड़क के किनारे चल रहे ई रिक्शा पर पलट गया. घटना शुक्रवार की दोपहर लखनपुरा के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक अचानक एक ई रिक्शा पर पलट गया. सड़क हादसे में 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 6 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल भी हैं.
घायलों को पटना किया गया रेफर
घायलों को पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई ट्रक चालक की गलती
इस सड़क हादसे के समय मौके पर कुछ राहगीर भी मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ई-रिक्शॉ पर अचानक ट्रक पलट गया. ट्रक चालक बहुत की तेजी के साथ व लापरवाही के साथ ट्रक को भगाकर ला रहा था. ई-रिक्शा के समीप पहुंचते ही अचानक ट्रक चालक का संतुलन ट्रक पर से खो गया और ट्रक सीधा ई-रिक्शॉ पर जा गिरा. जैसे तैसे घायलों को बचाया गया लेकिन 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गईय प्रत्यक्षदर्शियों ने मांग की है कि ट्रक चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो.
HIGHLIGHTS
- पटना में फिर दिखा रफ्तार का कहर
- बख्तियारपुर में बड़ा सड़क हादसा
- ई-रिक्शॉ पर पलटा ट्रक
- 4 की मौत, 6 लोग घायल
Source : News State Bihar Jharkhand