बिहार के पूर्णिया में आज यानि शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 9 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों मे चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये भीषण हादसा एक बड़ी कार के खड़ी ट्रक में टकराने की वजह से हुआ है. मृतकों मे तीन बच्चे भी शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ये सड़क हादसा मरंगा थाना क्षेत्र में हुआ है.
मौके पर पहुंची पुलिस
भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय मरंगा थाने की पुलिस तुरंत पहुंची. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पुहंचाया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
शादी में जा रहे थे सभी कार सवार
कार सवार सभी लोग बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक, जोकीहाट भंसिया गांव निवासी हासिम के पुत्र असलम की शादी शनिवार को खगड़िया बंधेरा गांव में थी. कार में बराती बैठकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में कार चालक का संतुलन वाहन से खो गया और कार सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में जा भिड़ी. मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों में अब्दुल जलील (50), गुलजबी (8), सोफिया (12), ड्राइवर इश्तियाक (37) और मो. सम्मद (60) के नाम शामिल हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
सड़क हादसे को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अररिया के भंसिया से बारात खगड़िया जा रही थी. एक कार में 14 लोग सवार थे और कार मरंगा थाना से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई. कार की रफ्तार तेज थी और कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो. मृतकों के शवों व घायलों को जीएमसीएच लाया गया है. मुआवजे से जुड़ा जो भी प्रावधान है, उसके लिए कार्रवाई की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा
- सड़क हादासे में पांच लोगों की मौके पर मौत
- हादसे में 9 लोग हुए घायल, 4 की हालत गंभीर
Source : News State Bihar Jharkhand