Advertisment

दीपावली पर अस्पताल और अग्निशमन विभाग हुआ अलर्ट, इमरजेंसी में इन हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल

दिवाली के दिन अगलगी के कई मामले सामने आते हैं. ऐसे में इस बार अस्पताल से लेकर अग्निशमन विभाग तक सभी अलर्ट मोड पर हैं. पटना के सभी बड़े अस्पतालों में दिवाली के मौके पर ओपीडी बंद रहेंगे, इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
diwali alert

धूम धाम से मनाई जा रही दिवाली ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आज दिवाली का त्योहार है. पुरे देश में धूम धाम से दिवाली मनाई जा रही है. लेकिन इस त्योहार में दुर्घटनाएं बहुत होती हैं. बच्चे इसका ज्यादा तर शिकार होते हैं. क्योंकि दिवाली में बच्चे पटाखे जलाते हैं. ऐसे में उन्हें संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है और फिर बच्चे कहा किसी की सुनते हैं. हालांकि बड़े भी ये गलती कर बैठते हैं और पटाखों के कारण हादसे हो जाता हैं.  दिवाली के दिन अगलगी के कई मामले सामने आते हैं. ऐसे में इस बार अस्पताल से लेकर अग्निशमन विभाग तक सभी अलर्ट मोड पर हैं. पटना के सभी बड़े अस्पतालों में दिवाली के मौके पर ओपीडी बंद रहेंगे, इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चालू रहेगी. पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्स को एंबुलेंस पर लगाया गया है.

आपको बता दें, इमरजेंसी और बर्न वार्ड में 24 घंटे सीनियर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, न्यू गार्डिनर रोड, एनएनजेपी अस्पताल राजवंशीनगर में इमरजेंसी सेवा दी जाएगी. मरीजों को यहां आपातकालीन दवाइयां भी मिल सकेगी. पीएमसीएच के प्राचार्य और प्लास्टिक व बर्न विभाग के हेड डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि बर्न वार्ड में चार एसी आईसी पूरी तरह आरक्षित हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर तैयार है.

अगर आपको आपात स्थिति में मदद चाहिए तो आप जिला नियंत्रण कक्ष या हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम में फोन कर सकते हैं. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुली रहेगी. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810

पीएमसीएच कंट्रोल रूम 0612- 2300080

सिविल सर्जन 9470003600

पीएमसीएच अधीक्षक 9470003549

गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी 9470003584

आईजीआईएमएस 0612-2287225, 2287152

आईजीआईसी 0612-2300845, 2371470

न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल निदेशक 9470003587

राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक 9470003586

राजेंद्रनगर अस्पताल निदेशक 9470003595

Source : News State Bihar Jharkhand

HOSPITAL bihar police Pmch diwali Fire Department Helpline Numbers burn ward IGIMS New Gardiner Road
Advertisment
Advertisment
Advertisment