Advertisment

बेटे की शादी से पहले घर में लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

कैमूर जिले में एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे पूरे घर में कोहराम मच गया आग मकान के ऊपरी तल्ले में आग लगी थी. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घर में 3 मार्च को बेटे की शादी थी जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
aag

घर में लगी आग( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

कैमूर जिले में एक घर में  शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे पूरे घर में कोहराम मच गया आग मकान के ऊपरी तल्ले में आग लगी थी. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घर में 3 मार्च को बेटे की शादी थी जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी. शादी का सारा सामान मकान के ऊपरी तल्ले में ही रखा था. जिस कारण शादी का सारा सामान और राशन जलकर राख हो गया. जिनके घर में आग लगी है बताया जा रहा है कि वो शिक्षा विभाग कैमूर में इंजीनियर के पद पर पोस्टेड हैं. सभी किराये के माकन में रहते थे. 

शादी वाले घर में लगी आग 

घटना जिले के भभुआ शहर में समाहरणालय की है. जहां देर रात एक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की जानकरी मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल के चालक ने बताया कि समाहरणालय में कुछ कार्य से आया था तब ही ये सूचना मिला कि यहीं पर सामने आग लग गई है. सूचना पर हम जब मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के पंप ने काम ही नहीं किया. जिसके बाद दमकल की दूसरी गाड़ी मंगवाई गई और फिर आग पर काबू पाया गया, लेकिन अगर दमकल की गाड़ी सही होती तो आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया होता.  

यह भी पढ़ें : बेखौफ अपराधियों ने किसान की कर दी हत्या, खेत में मिला शव

लाखों रुपये का हुआ नुकसान

वहीं, बताया जा रहा है कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितने का नुकसान हुआ है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये में नुकसान हुआ है. इस मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर भेजी गई थी, लेकिन कुछ टेक्निकल इश्यू हो जाने के कारण गाड़ी चालू होकर बंद हो गई थी. उसके बाद 10 मिनट के अंदर ही दूसरी गाड़ी भेजवा दी गई थी.

HIGHLIGHTS

  • घर में शॉर्ट सर्किट से लग गई आग 
  • घर में 3 मार्च को बेटे की थी शादी 
  • आग लगने से लाखों रुपये का हुआ नुकसान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Kaimur News Kaimur police kaimur crime news
Advertisment
Advertisment