नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे पूरे घर में आग लग गई. इस घटना में तीन लोग बुरी तरफ झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत बेहद नाजुक है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घर में मातम छा गया है. आग की लपटे देख ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और किसी तरह आग पर काबू पाया. घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रसोई गैस से लगी आग
घटना नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव की है. जहां एक घर में अचानक रसोई गैस सिलेंडर से आग लग गई. झुलसे लोगों में पति-पत्नी और उनकी एक बेटी शामिल हैं. सभी त्योहार के कारण अपने घर में ही थे और खाना बना रहे थे. तब ही ये हादसा हो गया. जख्मी महिला ने बताया कि वो अपने घर में लकड़ी से चूल्हे पर खाना बना रही थी और वहीं बगल में गैस सिलेंडर रखा हुआ था. जिसका नौव खुला था जिस कारण सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे घर में मौजूद तीनों लोग झुलस गए.
HIGHLIGHTS
- खाना बनाने के दौरान रसोई गैस से घर में लगी आग
- एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे
- किसी तरह आग पर काबू पाया गया
Source : News State Bihar Jharkhand